जयपुर। बाबा हरिशचन्द्र मार्ग स्थित डबल शंकर महादेव मंदिर में रविवार को विशाल पौषबड़ा महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जन सैलाब उमड़ा और हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर बैण्ड बाजों, शंखनाद, नगाडों और घण्टे घडियालों के साथ भगवान शंकर की आरती उतारी गई। जिसमें 1100 दीपकों से महादेव जी की आरती उतारी गयी। महोत्सव में बडी संख्या में राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विधायक और पार्षदगण भी शामिल हुए।
डबल शंकर महादेव मंदिर विकास समिति के संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के तहत् मंदिर में खूबसूरत झाकी सजाई गई और भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार किया गया, इस अवसर पर रास्ते के मकानों को भी भव्य रोशनी से सजाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सैकड़ों भक्तों ने आचार्य महामण्डलेश्वर प्रज्ञानान्दजी महाराज, गोविन्ददेवजी के महन्त अंजनकुमारजी गोस्वामी, मानस गोस्वामी व राधादामोदरजी मंदिर के महन्त मलय गोस्वामी की अगवाई में भगवान शंकर की आरती उतारी गई। इस अवसर पर महादेव मंदिर के बाहर स्थित परिसर में आठ हजार से अधिक लोगों ने टेबल कुर्सियों पर बेठकर पंगत प्रसादी प्राप्त की। सबसे पहले सन्तों, बच्चों और वाल्मीकि समाज के लोगों ने प्रसादी प्राप्त की। खण्डेलवाल ने बताया कि डबल शंकर महादेव मंदिर समिति की ओर से गत 16 वर्षों से हर वर्ष जन सहयोग के माध्यम से विशाल पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने आगन्तुकों का स्वागत किया।