आवासन मण्डल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना रही हिट

आवासन मण्डल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना रही हिट

-इस बुधवार नीलामी उत्सव में बिकी 224 सम्पत्तियां, मिला 36 करोड़ रूपये का मिला राजस्व
-जयपुर में बिकी 166 सम्पत्तियां, मिला 29 करोड़ रूपये का राजस्व
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मण्डल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना हिट रही है और खरीददारों को इसका व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस बुधवार को स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत प्रदेश में 224 आवासीय और व्यावसायिक सम्पत्तियों का विक्रय हुआ, जिससे मंडल को 36 करोड़ रुपए का राजस्व मिला।
अरोड़ा ने बताया कि मंडल की इस योजना के तहत प्रदेश में 35 खरीददारों का नाम लॉटरी के माध्यम से होंडा एक्टिवा स्कूटर के सौभाग्यशाली विजेताओं के रूप में घोषित किया गया। योजना के तहत सभी खरीददारों को निष्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर उपहार प्रदान किया जाएगा।
इस बुधवार को स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 166 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे 29 करोड़ रूपये का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम एवं द्वितीय में 20 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 3 करोड़ रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 15 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 2 करोड़ रुपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 15 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मंडल को 1 करोड़ 75 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 8 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 70 लाख रुपये का राजस्व मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *