-मण्डल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जाएगा स्वर्ण जयंती समारोह
-2300 आवास बेचकर, अर्जित किया 350 करोड़ रुपए का राजस्व
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा नायला स्थित महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना के अधिषेष आवासों को वीकेंड होम के रूप में आम जनता को बेचा जाएगा।
अरोड़ा ने गुरूवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में दी। उन्होंने बताया कि राजधानी के नजदीक सुरम्य अरावली की पहाडियों के बीच स्थित महात्मा गांधी दस्तकार नगर योजना में अधिशेष आवासों को ओपन काउंटर सेल के द्वारा पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत के आधार पर होलिडे होम के रूप में बेचा जाएगा। इस योजना में ओपन एयर थियेटर, चौपाटी और एक्जीबिशन एरिया विकसित किया जायेगा। यह आवास 14 लाख 99 हजार रूपये की स्थिर कीमतों पर बेचे जायेंगे।
अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष आवासन मण्डल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर फरवरी में जयपुर में राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही इस दौरान रक्तदान, अंगदान और नेत्रदान के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवासन मण्डल में लोगों का भरोसा लौटने लगा है, मण्डल की प्रीमियम सम्पत्तियां निर्धारित बिक्री मूल्य से 2 से 3 गुना कीमत पर बिक रही है। मण्डल ने 46 प्रीमियम सम्पत्तियों की नीलामी कर लगभग 50 करोड़ रुपए का राजस्व पृथक से अर्जित किया है। मण्डल द्वारा वर्षों से वीरान और बिना बिके आवासों को बेचना एक चुनौती पूर्ण काम था, हमनें इन मकानों को बेचने की कार्ययोजना बनाई। इन मकानों को पहले ई-ऑक्शन कार्यक्रम के माध्यम से और अब बुधवार नीलामी उत्सव के माध्यम से बेचा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मण्डल अपने इस प्रयास में सफल हो रहा है। अभी तक लगभग 2300 आवासों को बेचकर 350 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया जा चुका है। मण्डल द्वारा ई-ऑक्शन कार्यक्रम में तो महज 35 दिनों में 1010 आवास बेचकर विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। वर्षों से बिना बिके पड़ी मानसरोवर के झुलेलाल मार्केट की 59 दुकानों को लेने के लिये 462 लोगों ने पंजीयन कराया। खास बात यह रही की यह समस्त दुकानें एक ही दिन में बिक गई। तिब्बतियों को भी झूलेलाल मार्केट में दुकानों का आवंटन कर उनकी वर्षों की स्थाई बाजार की समस्या का समाधान किया गया।
राजधानी जयपुर के मानसरोवर और प्रताप नगर में जयपुर चौपाटी बनाई जा रही है और इन्दिरा गांधी नगर विस्तार में खेल गांव प्रस्तावित है। जयपुर की प्रतिष्ठित आवासीय योजना मानसरोवर में आर.एच.बी. आतिष मार्केट का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें शोरूम के लिये भूखण्ड बेचे जाएंगे। इसके साथ ही जयपुर के प्रताप नगर में पहली बार ईको फ्रेण्डली कॉचिंग हब बनाया जायेगा। अरोड़ा ने मण्डल द्वारा चलाई जा रही स्वर्ण जयंती उपहार योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 22 जनवरी, 2020 को शुरू की गई है जो कि 19 फरवरी, 2020 तक चलेगी। उन्होंने बताया कि योजना अवधि में बुधवार नीलामी उत्सव, ओपन काउंटर सेल, खुली नीलामी में आवास या सम्पत्ति खरीदने वाले क्रेतागण पात्र होंगे। आयुक्त ने बताया कि स्कूटर की लॉटरी बुधवार नीलामी उत्सव के दिन सम्बंधित मंडल कार्यालय में निकाली जाएगी तथा इसके साथ ही बम्पर लॉटरी कम्प्यूटराईज्ड रेण्डम पद्धति से दिनांक 21 फरवरी को सांय 4 बजे राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय पर निकाली जाएगी।