-2 हजार 465 यूनिट रक्त एकत्रित
70 लोगों ने देहदान और 298 लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प
आवासन मंडल के शिविरों में एक दिन में सर्वाधिक देहदान के संकल्प का बना रिकॉर्ड
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि शनिवार को स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत 19 शहरों के 30 से अधिक स्थानों पर रक्तदान, अंगदान और नेत्रदान के विशाल शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 2 हजार 465 लोगों ने रक्तदान किया और 70 लोगों ने देहदान व 298 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया।
आवासन आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 22 व 23 फरवरी को राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह के अन्तर्गत पहले दिन शनिवार को राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 19 शहरों के 30 से अधिक स्थानों पर विशाल रक्तदान, अंगदान और नेत्रदान षिविर आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि देहदान के लिए कम लोग रूचि दिखाते हैं, लेकिन मंडल द्वारा आयोजित किए गए षिविरों में राज्य में 70 लोगों ने देहदान करने का संकल्प लिया है, जो कि अपने आप में कीर्तिमान है।
अरोड़ा ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में 2 हजार 465 लोगों ने रक्तदान किया और 298 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। जयपुर वृत्त प्रथम में 182 यूनिट, जयपुर वृत्त द्वितीय में 257 यूनिट, जयपुर वृत्त तृतीय में 827 यूनिट, अलवर वृत्त में 282 यूनिट, कोटा वृत्त में 127 यूनिट, उदयपुर वृत्त में 254 यूनिट, बीकानेर वृत्त में 249 यूनिट, जोधपुर वृत्त प्रथम में 133 यूनिट और जोधपुर वृत्त द्वितीय में 154 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसी तरह प्रदेष में 278 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। जयपुर वृत्त प्रथम में 18, जयपुर वृत्त द्वितीय में 15, जयपुर वृत्त तृतीय में 133, अलवर वृत्त में 26, कोटा वृत्त में 33, उदयपुर वृत्त में 23, बीकानेर वृत्त में 18, जोधपुर वृत्त प्रथम में 17 और जोधपुर वृत्त द्वितीय में 15 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया।
मंडल द्वारा प्रदेश के 19 शहरों में 30 प्रमुख स्थानों पर आयोजित षिविरों में 70 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया। उल्लेखनीय है कि जयपुर वृत्त प्रथम में 4, जयपुर वृत्त द्वितीय में 8, जयपुर वृत्त तृतीय में 25, अलवर वृत्त में 5, कोटा वृत्त में 1, उदयपुर वृत्त में 11, बीकानेर वृत्त में 4, जोधपुर वृत्त प्रथम में 10 और जोधपुर वृत्त द्वितीय में 2 में लोगों ने देहदान का संकल्प लिया।
एमएनआईटी में दिखा रक्तदान करने का उत्साह
राजस्थान आवासन मंडल द्वारा एमएनआईटी परिसर में विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान षिविर में एमएनआईटी के छात्रों, संकाय सदस्यों और अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यहां उत्सव जैसा माहौल था। एमएनआईटी कैम्पस में रक्तदान स्थल को विषेष रूप से सजाया गया। इसके साथ ही यहां युवाओं के लिए बैंड की व्यवस्था की गई। यहां 507 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
अणुविभा केन्द्र में शास्त्रीय संगीत की धुन पर रक्तदान
उन्होंने बताया कि जयपुर के मालवीय नगर स्थित अणुविभा केन्द्र पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। यहां शास्त्रीय संगीत के साथ माहौल को खुशनुमा रखा गया। यहां 238 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
आज होगा बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह
अरोड़ा ने बताया कि रविवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अध्यक्ष नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल होंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारम्भ/शिलान्यास करने के साथ विषिष्टि कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा।