मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्तदान की जागरूकता के लिए किया स्टीकर का विमोचन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्तदान की जागरूकता के लिए किया स्टीकर का विमोचन

शशि खण्डेलवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर 8 मार्च को

जयपुर। श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शशि खण्डेलवाल की 20वीं पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 8 मार्च को प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक श्री महावीर दिगम्बर जैन सी0 हायर सैकण्डरी स्कूल, महावीर मार्ग, सी-स्कीम, जयपुर में किया जायेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर रक्तदान की जागरूकता के लिए ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए स्टीकर का विमोचन किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ‘रक्तदान की जागरूकता के लिए ट्रस्ट द्वारा पिछले 20 वर्षो से जो शिविर आयोजित किए जा रहे हैं एवं लोगों में जो रक्तदान के प्रति भ्रांतियां फैली हुई है उसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से सराहनीय है। इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबन्ध न्यासी शरद खण्डेलवाल एवं पूर्व महापौर व ट्रस्ट की ट्रस्टी ज्योति खण्डेलवाल सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से जारी किये गये स्टीकर में सपरिवार रक्तदान करने की अपील की गई है। पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि जिस तरह धार्मिक अनुष्ठानों में परिवार के सभी सदस्य एक साथ मौजूद हो कर अनुष्ठान करते हैं उसी तरह रक्तदान भी सपरिवार किया जाए। स्टीकर में स्लोगन के माध्यम से रक्तदान करने के लिए अपील की गई। ‘रक्तदान से रोक लो, मरणासन्न की मौत-घर घर में जलती रहे, सबकी जीवन ज्योतÓ। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी एवं शिविर संयोजक शरद खण्डेलवाल ने बताया कि पिछले 20 वर्षो से लगातार ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

8 मार्च को रक्तदान शिविर का शुभारम्भ शारदा पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज कदम्ब डूंगरीवालों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया जाएगा। इस शिविर में रक्तदान करने वालें रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इस शिविर में जनाना अस्पताल, एसएमएस अस्पताल, सन्तोकबा दुर्लभजी अस्पताल एवं स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र की टीमें रक्त एकत्रित करेंगी। शिविर में एकत्रित किया गया रक्त थेलेसीमिया पीडि़त बच्चों एवं अन्य जरूरतमंद लोगो के काम आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *