मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों में अतिशीघ्र गिरदावरी करवाने के दिए निर्देश

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि से तैयार फसलों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की हरसंभव सहायता की जाएगी।

गहलोत ने गुरूवार को विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य सचिव डी-बी- गुप्ता को निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों के कलक्टर्स को पत्र लिखकर फसल खराबे की गिरदावरी अतिशीघ्र करवाई जाए ताकि ओलावृष्टि पीडि़त किसानों को समय पर मुआवजा दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलावृष्टि से जयपुर, अलवर, भरतपुर एवं दौसा सहित कुछ जिलों में किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। उन्होंने ओलावृष्टि पीडि़त किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सभी प्रभावित जिलों में तुरन्त गिरदावरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *