पत्रकार रीमा गोधा सहित 90 प्रतिभावान महिलाए हुई सम्मानित

पत्रकार रीमा गोधा सहित 90 प्रतिभावान महिलाए हुई सम्मानित

-महिला शक्ति सम्मान एवं फागोत्सव समारोह 2020 संपन्न

जयपुर। महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन (मानव सेवा ट्रस्ट, राजस्थान) एवं भारत पथिक संस्थान की ओर से आज रविवार 8 मार्च को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे महिला शक्ति सम्मान एवं फागोत्सव समारोह 2020 का आयोजन किया गया।

प्रताप नगर स्थित सामुदायिक केंद्र सेक्टर 11 मे आयोजित इस समारोह मे शिक्षा, चिकित्सा, पत्रकारिता, समाज सेवा, पुलिस सेवा, बैंकिग सेवा, व्यवसाय, होम मेकर, सहित कई विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभावान महिलाओ को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिला शक्ति सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर पत्रकार रीमा गोधा, रामदेई वर्मा, विद्या देवी, विमला देवी, मीना पारीक, मीनाक्षी गुप्ता, रजनी व मनु, प्रीती झा, शिप्रा साहेवाल, डा ममता सैनी, तरुणा, निधि मंडवारा, वंदना शर्मा, डा अरुणा शर्मा, डॉ आन्या चौधरी, सुनीता उदावत, मंजू कवर, विद्यवती वर्मा, तारा खान, शाहीन मुल्ला, शबनम मुल्ला, अंकिता माहेश्वरी, इन्द्रा शर्मा, विमला सिसोदिया, रचना मान सहित करीब 90 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन की अध्यक्ष दुर्गा वर्मा ने बताया कि इस दौरान फाग के गीतों व नृत्यों की प्रस्तुतियां भी हुई। वहीं भारत पथिक संस्थान के अध्यक्ष सुरेशचंद्र बिलोनिया ने बताया कि मुख्य अतिथि बानसूर विधायक शकुंतला रावत थीं, वहीं बगरू विधायक गंगादेवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ अर्चना शर्मा, निदेशालय महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक एवं राज्य समन्वयक डॉ जगदीश प्रसाद, ग्राम पंचायत खरखरी की सरपंच शकुंतला देवी सक्करवाल और राजस्थान विश्वविद्यालय की अध्यक्ष पूजा वर्मा थी। मंच का संचालन राजस्थान विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर सुमन मौर्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *