-सराहनीय कार्य के लिए डा. मोहनीश ग्रोवर व डाक्टर जीवन काकरेलिया को ट्रस्ट ने किया सम्मानित
जयपुर। श्रीमती शशि खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट, जयपुर की ओर से रविवार को महावीर पब्लिक स्कूल में 20वॉ विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें पूर्व महापौर ज्याति खण्डेलवाल एवं शरद खण्डेलवाल के नेतृत्व में 407 लोगों ने रक्तदान किया।
पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल ने पति शरद खण्डेलवाल, पुत्री अक्षिमा के साथ सपरिवार रक्तदान किया। इस अवसर पर अंगदान, देहदान व नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भरे गए। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हेलमेट देकर ये संदेश दिया कि जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपना रक्त दान करता है उसकी भी जान सुरक्षित रहनी चाहिए साथ ही यातायात के नियमों का पालन भी किया जाना चाहिए। शिविर में रक्तदाता दम्पत्तियों का शाल व साफा पहनाकर कर उत्साहवर्धन किया गया।
चिकित्सा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक डाक्टर मोहनीश ग्रोवर व डाक्टर जीवन काकरेलिया को शिविर में सम्मानित किया गया।
शिविर का उद्घाटन शारदा पीठाधीश्वर श्री सीताराम दास महाराज ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य सचेतक महेश जोशी, आदर्श नगर के विधायक रफीक खान, पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, नगर निगम के पूर्व महापौर विष्णु लाटा, पीसीसी संगठन महासचिव महेश शर्मा, पीसीसी सचिव राजेश चौधरी, सुरेश मिश्रा, सुनिल पारवानी, डीसीसी के पदाधिकारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अनन्त शर्मा,वैश्य समाज के अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता, बैंक कर्मचारी नेता महेष मिश्रा, समाचार जगत के राजेन्द्र गोधा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थें। गोविन्द देवजी से मानस गोस्वामी, महामण्डलेष्वर पुरषोत्तम भारती, राधादामोदरजी मंदिर के महंन्त मलय गोस्वामी सहित अन्य मंदिरों के महन्तों ने शिविर में शिरकत की।