जयपुर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की स्वयंसेवी संस्था श्री महर्षि गौतम समाज जागृति संस्था ने समाज के प्रतिभावान जरुरतमंद विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सम्बल योजना शुरू करने की घोषणा की है।
जागृति संस्था की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को बाबा हरिशचन्द्र मार्ग में हुई। संस्था अध्यक्ष सुनीलदत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि समाज के उन गरीब परिवारों के बच्चों को श्री महर्षि गौतम शिक्षा सम्बल योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा जो धनाभाव के कारण व्यवसायिक शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसके लिए छानबीन समिति बनाई गई है। इसके लिए समाज में एक रुपया प्रतिदिन के हिसाब से शिक्षा मित्र बनाए जाएंगे। योजना के तहत प्रति वर्ष अप्रेल और मई में आवेदन लेकर छानबीन के पश्चात चयनित विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थाओं को वार्षिक फीस का साठ फीसदी हिस्सा दिया जाएगा जो नौकरी में आने के बाद लाभार्थी को वापिस लौटाना होगा।
इसके अलावा बैठक में तय किया गया कि इस गौतम जयन्ती के अवसर पर हर वर्ष की भांति निकाले जाने वाली प्रभात फेरी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते तामझाम से नहीं निकाली जाएगी लेकिन कोरोना जागरुकता का संदेश देते हुए पूरी सादगी से निकाली जाएगी। बैठक में संस्थापक तथा कोर कमेटी के सदस्य रोशनलाल शर्मा (भमोरिया), संतोष गौतम, मंत्री अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष राधागोविन्द शर्मा, सचिव रवि काट्या, संगठन मंत्री अनील मारवाड़ी, प्रचार मंत्री रामअवतार शर्मा आदि मौजूद रहे।
Permalink
Very nice