जयपुर। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के चेयरमैन जस्टिस चद्रमोली प्रसाद ने ऑल इंडिया स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स की राजस्थान यूनिट के अध्यक्ष और खबरों की दुनिया के प्रधान सम्पादक डा. एल सी भारतीय को भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य मनोनीत किया है। भारतीय विगत 50 वर्षों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। यह आदेश चेयरमैन ने मंगलवार को जारी कर दिए। यह उल्लेखनीय है कि भारतीय विगत दो वर्षों से सेंट्रल प्रेस एक्रिडेशन कमेटी के सदस्य भी हैं।
इसके अलावा डॉ. भारतीय का छोटे व मंझौले समाचार पत्रों के हकों की लड़ाई का लम्बा इतिहास रहा है। उन्होंने जहां राजस्थान के सूचना व जनसम्पर्क विभाग में मंझौले समाचार पत्रों के हकों की बात उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ी वहीं दिल्ली में डीएवीपी और आरएनआई में भी समाचार पत्रों की छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी समस्या के प्रति आवाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।