प्रदेश में सब कुछ बंद, 22 को देश में जनता कफ्र्यू

प्रदेश में सब कुछ बंद, 22 को देश में जनता कफ्र्यू

-राजकीय कार्यालयों में शट डाउन, परीक्षाएं स्थगित
-मुख्यमंत्री कर रहे हैं लगातार कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा
-प्रदेश में 1100 लोगों को होम आइसोलेशन में, जिनमें से 265 जयपुर में

जयपुर। प्रदेश को कोरोना वायरस के संक्रमण से उबारने के लिए लगभग सब बंद किया जा चुका है। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में जनता कफ्र्यू की सी स्थिति देखने को मिल रही है। उधर झुंझुनूं में तीन संदिग्ध एक साथ मिलने के बाद वहां एक किमी के दायरे में कफ्र्यू लगा रहा। इधर राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना वायरस से लोगों की जीवन रक्षा के लिए कुछ आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी सरकारी एवं अद्र्ध सरकारी विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, राजकीय निगमों एवं मंडलों में 31 मार्च तक शट डाउन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश में सभी स्कूलों एवं कॉलेज विद्यार्थियों की समस्त परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित करने के भी निर्देश दिए हैं। उधर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार रात आठ बजे देश को सम्बोधित करते हुए 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू लगाने का आह्वान किया है। स्थितियां देखते हुए 22 को पूरा देश बंद रहने वाला है।

गहलोत लगातार बैठकें लेकर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। गुरूवार को भी उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि सामान्यत: सभी राजकीय विभागों, निगमों एवं मण्डलों के कार्यालयों में अत्यावश्यक कार्य होने पर ही आगन्तुक आएं।

इन विभागों में नहीं होगा शट डाउन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद, ऊर्जा, सभी विद्युत निगम, जलदाय, स्वायत्त शासन, नगरीय निकाय, गृह एवं पुलिस, कारागार, गृह रक्षा एवं एफएसएल, वित्त, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, पंचायतीराज, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, कार्मिक (आवश्यक शाखाएं), परिवहन मय रोडवेज एवं अन्य शहरी बस निगम, जयपुर मेट्रो, सामान्य प्रशासन, स्टेट मोटर गैराज, विधि तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में शट डाउन नहीं होगा। शेष विभागों में 50 प्रतिशत कार्मिक कार्यालय में उपस्थिति देंगे तथा 50 प्रतिशत घर से कार्य (वर्क फ्रॉम होम) करेंगे। कार्मिक घर से ऑनलाइन कार्य भी कर सकेंगे।

अवकाश नहीं, मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे कार्मिक

सरकार ने स्पष्ट किया है कि शट डाउन का मतलब अवकाश नहीं है। कार्मिकों को आवश्यकता होने पर कार्यालय में उपस्थित होना होगा। केवल चिकित्सा कारणों एवं पारिवारिक आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर किसी प्रकार के अवकाश एवं मुख्यालय छोडऩे की अनुमति इस अवधि के दौरान नहीं होगी। सचिवालय में उप सचिव एवं संयुक्त सचिव स्तर तथा इससे उच्च स्तर के अधिकारियों पर, विभागाध्यक्षों के कार्यालयों में उप निदेशक/अधिशासी अभियंता स्तर एवं इससे उच्च स्तर के अधिकारियों पर शट डाउन लागू नहीं होगा। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों पर भी यह लागू नहीं होगा। जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में रोटेशन के आधार पर न्यूनतम कर्मियों की उपस्थिति तय करेंगे, जो 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।

स्पा, क्लब, बार बंद रहेंगे, निजी फैक्ट्रियों में वर्क फ्रॉम होम हो

गहलोत ने निर्देश दिए कि आगामी आदेश तक प्रदेश में स्पा, क्लब, बार आदि को बंद कर दिया जाए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी निजी फैक्ट्रियों को कार्यस्थल पर स्वच्छता एवं कोरोना से बचाव के आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के लिए पाबंद करें। साथ ही उन्हें यह भी एडवाइजरी जारी की जाए कि फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिकों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा तथा सवैतनिक अवकाश दिया जाए।

मनरेगा श्रमिकों को बिना काम मानदेय

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि मनरेगा श्रमिकों को 31 मार्च तक कार्यस्थल पर आने से रोक दिया जाए। इस अवधि में उनके द्वारा रोजगार मांगने पर नियमानुसार मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

होम आइसोलेशन की पालना नहीं करने वालों पर करें कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि इस बीमारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है कि लोग घर पर ही रहें। जिन व्यक्तियों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं, अगर वे होम आइसोलेशन के निर्देशों की पालना नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 में कार्रवाई की जाए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 1100 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जिनमें से 265 जयपुर में हैं।

खाटू श्याम जी में दर्शन बंद
इधर जन जन की आस्था के केन्द्र खाटू श्याम में मंदिर ट्रस्ट ने आदेश जारी कर 31 मार्च तक दर्शन बंद कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों का जीवन बचाने के लिए खाटू श्यामजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अन्य मंदिर प्रबंध समितियां, ट्रस्ट एवं धर्मगुरू भी ऐसे निर्णय लेकर इस महामारी को रोकने में अपनी भागीदारी निभाएं। मंदिरों में नियमित पूजा-पाठ जारी रखा जा सकता है, लेकिन दर्शनार्थियों की आवक पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाना जरूरी है।

धारा 144 की प्रभावी पालना सुनिश्चित हो

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सरकार ने भीड़ एकत्रित होने से रोकने के लिए धारा 144 लागू की है। जनहित में इसकी प्रभावी पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पूरी तरह पालना करें ताकि उनका जीवन सुरक्षित रह सके। गहलोत ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेजों सहित जहां भी सम्भव हो, इस बीमारी की जांच के लिए लैब विकसित किए जाने के प्रयास करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को समय पर जांच की सुविधा मिल सके।बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, शासन सचिव शिक्षा मंजू राजपाल, शासन सचिव उच्च शिक्षा शुचि शर्मा, शासन सचिव श्रम नीरज के पवन, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क महेन्द्र सोनी, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसमएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

झुंझुनूं में रहा कफ्र्यू, मास्क लगाकर कलेक्टर ने किया दौरा

झुंझुनूं। झुंझुनूं में तीन लोगों के कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद गुरुवार को यहां एक किमी के दायरे में कफ्र्यू रहा। जिला कलक्टर यूडी खान मास्क लगाकर कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। खान ने कहा कि शहर में नोवल कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण जो भय का माहौल बना हुआ है, उससे जिलेवासी घबराएं नहीं। सर्वे का कार्य चल रहा है शुक्रवार तक लगभग सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। हालात काबू में है शहरवासियों में संक्रमण अधिक नहीं फैले इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरभर में फोगिंग कराया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से कहा है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी कफ्र्यू लगाया गया है, वहां पर जिला रसद अधिकारी के माध्यम से गाडिय़ों द्वारा दूध, ब्रेड सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाई जा रही है, जो कफ्र्यू जारी रहने तक निरंतर रहेगी। जिला कलक्टर ने शहर के दो नम्बर रोड, एक नम्बर रोड, पीरू सिंह सर्किल, गुढा मोड, बाकरा मोड, बीडीके अस्पताल, वाल्मीकि बस्ती के सामने सहित कफ्र्यू एरिया का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने राणी सती मंदिर मेें सर्वे करवाने तथा सर्वे करने वाली टीमों का सहयोग करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *