जयपुर। प्रदेश में राजस्थान सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन के पहले दिन आज सड़कों पर लोग दिखाई दिए। लगता है कि सरकार को सख्ती दिखानी पड़ेगी। लोग नहीं माने तो मंगलवार को सरकार कफ्र्यू लगाने की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में ट्वीटकर आमजन को चेताया है।
इधर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। जोधपुर में दो, भीलवाड़ा, झुंझुनंू में एक-एक प्रतापगढ़ में दो संक्रमित और मिला है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 32 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा खतरा भीलवाड़ा में है। यहां संक्रमण के 14 मामले सामने आ चुके हैं। 24 लाख की आबादी वाले शहर में लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही है। आशंका है कि भीलवाड़ा में अभी संक्रमित केसों की संख्या बढ़ सकती है। यहां 100 लोगों को आइसोलेशन में रखा है जबकि 2200 लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
लॉकडाउन से नहीं मान रहे लोग, कफ्र्यू के आसार!
