पूरे देश में कोरोना के 1003 मामले अब तक सामने आए हैं। इनमें 84 लोग ठीक हो चुके हैं और 898 का इलाज चल रहा है। देश में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में अब तक 54 मामले सामने आए हैं इसमें 3 ठीक हो गए हैं और 51 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कोविड ट्रेकर ऐप के अनुसार राजस्थान में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि राजस्थान के विभिन्न समाचार पत्रों में दो मौत मानी जा रही है। सरकार ने दोनों मौतों के कारण कुछ दूसरे बताए हैं कोरोना नहीं।
कोरोना अपडेट दिनांक 28 मार्च 2020 समय रात 9:30 बजे तक
