जयपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने जहां सरकार और आमजन कटिबद्ध हो लॉकडाउन की पालना में लगे हैं वहीं कुछ लोभी समाजकंटक जनता की मुश्किल बढ़ा रहे हैं। प्रशासन द्वारा बार बार हिदायत को नजरंदाज कर कालाबाजारी और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सरकार अब सख्त रुख अपना रही है। पिछले सप्ताह प्रदेश भर में खाने की वस्तुओं के कालाबाजारी के 732 प्रकरण दर्ज कर 446 के विरुद्ध कार्रवाई की गई है वहीं लॉकडाउन के उल्लंघन कर व्यापारिक संस्थान खोलने के 50 मामले दर्ज कर 34 में कार्रवाई की जा चुकी है और शेष मामलों में जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी लॉकडाउन उल्लंघन और कालाबाजारी की समस्या को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, लेकिन कुछ स्वार्थी तत्व संक्रमण के खतरे को अनदेखा कर जनता की तकलीफ बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है, साथ ही आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा 24 मार्च से 29 मार्च के दरम्यान आवश्यक वस्तुओं की कमी के 585 मामलों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई और 1381 स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया गया। ऐसे ही चिकित्सीय सामान की कमी की 63 शिकायतों का भी निराकरण किया गया है।
सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जा रही है के लॉकडाउन के दौरान जनता को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति समुचित दाम पर सुचारु रहे। अधिकांश क्षेत्रों में इन प्रयासों का असर भी दिखने लगा है, वहीं सरकार को इन प्रयासों में जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान कानून व्यवस्था, प्रवासी नागरिकों के पलायन और अन्य के कुल 99 मामलों में कार्रवाई की गई है।