जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने कोरोना से बचाव हेतु जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क प्रदान करने का संकल्प किया है। विफा का देशभर में श्रीरामनवमी से श्री हनुमान जयन्ती तक 7 दिनों में 7 लाख मास्क निर्माण कर वितरण का लक्ष्य है। जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने बताया कि इस मास्क मुहिम का नेतृत्व महिलाएं करेगी। इस मुहिम की राष्ट्रीय प्रभारी दिल्ली की चन्द्रकान्ता पुरोहित ने बताया कि हम कोरोना से जूझ रही मानवता को थोड़ी राहत देने हेतु एक महिला एक सौ मास्क का संकल्प अभियान चलायेंगे। विप्र फाउंडेशन की सभी राज्य इकाइयों से इस मुहिम में सहयोग का आह्वान करते हुए चंद्रकांता पुरोहित ने बताया कि सभी शहरों में मुहिम कोऑर्डिनेटर नियुक्त की जायेंगी। चन्द्रकान्ता ने मानवता को बचाने के इस अभियान में सभी वर्ग की नारी शक्ति से भी योगदान का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मास्क वितरण महिलाएं स्वयं अथवा प्रसाशन के माध्यम से कर सकेंगी।
विफा की 7 लाख मास्क वितरण की मुहिम
