देश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1586 हो गई है। इनमें 1391 का इलाज चल रहा है और 148 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। देश में अब 47 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं राजस्थान में मंगलवार को 14 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। राजधानी जयपुर में कोरोना पॉजिटिव 21 हो गए हैं। भीलवाड़ा में महाकफ्र्यू लगाने की तैयारी है। यहां पर अब गलियों को भी सील किया जा रहा है। वहीं जयपुर में परकोटा क्षेत्र में भी अब कफ्र्यू को सख्त किया जा रहा है। किसी भी आम व्यक्ति को न बाहर निकलने दिया जाएगा और न ही अन्दर आने दिया जाएगा।
परकोटे क्षेत्र में बाहर से जिन्हें आने की अनुमति होगी। वे जिला प्रशासन, पुलिस, अत्यआवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग, नगर निगम, फायब्रिगेड, रसद विभाग, बिजली, पानी, बैंक, एटीएम, मीडियाकर्मी, एलपीजी गैस सप्लायर। सभी प्रकार के चिकित्साकर्मी, वे चाहे राजकीय हों या निजी। इन्हे अलग से पास लेने की जरूरत नहीं होगी। इनके अधिकारी आईडी कार्ड ही मान्य होंगे।