दुनियाभर में फैल रही खतरनाक महामारी कोविड-19 के कारण इन दिनों कमोबेश पूरा भारत घरों में बंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते ख़बरों के लिए अब टेलीविजन चैनलों, न्यूदज़ वेबसाइटों और अखबारों पर निर्भरता बढ़ी है। लेकिन लॉकडाउन ने मीडिया के काम के दायरे को भी काफी हद तक प्रभावित किया है| एक ओर जहाँ पत्रकारों की आवाजाही काफी सीमित हो चुकी है, वहीँ अनेक आयोजन भी निरस्त हो रहे हैं। यह स्थिति महानगरों और अन्यक शहरी इलाकों में है, जहां साक्षरता की दर अधिक है और इसी तरह मीडिया तथा एफएम स्टेऔशनों की पहुंच भी ज्या दा है। लेकिन क्याए आपने सोचा है कि ग्रामीण भारत इस महामारी से किस प्रकार निपट रहा है?
ट्रैंडिंग शॉर्ट वीडियो ऍप VMate, जिसे ‘ग्रामीण भारत का टिक टॉक’ भी कहा जाता है, पर यूज़र्स के वीडियो से देश के ग्रामीण इलाकों की तस्वी रें सामने आ रही हैं| इन वीडियो में देखा जा सकता है की जिस अभूतपूर्व संकट ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, इस से ग्रामीण भारत कैसे निपट रहा है। इस शॉर्ट वीडियो ऍप पर क्रिएटंर्स के वीडियो यह दिखा रहे हैं कि किस तरह विभिन्न एजेंसियां संकट की घड़ी में पूरी मुस्तै दी से काम के मोर्चे पर तैनात हैं और गांवों तथा दूरदराज के इलाकों में बसे लाखों लोगों तक पहुंचने के लिए संचार के हर माध्यरम का प्रयोग कर रही हैं।