देश में बुधवार को कोरोना पीडि़त एक ही दिन में 331 तक बढ़ गए। देश में अब तक कुल 1966 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जिसमें से 1743 का इलाज चल रहा है। 168 ठीक हो गए हैं। देश में 55 मौतें हो गई हैं। राजस्थान में एक ही दिन में 15 मरीज सामने आए हैं इसमें से जयपुर के रामगंज में 13 मरीज मिले हैं। अब जयपुर सबसे ऊपर आ गया है। रामगंज में कम्प्यूनिटी संक्रमण होने के आसार हो गए हैं। जयपुर में कुल मरीजों की संख्या 34 हो गई हैं।
कोरोना अपडेट: देश में एक ही दिन में बढ़े 331 मामले(दिनांक 1 अप्रेल 2020 रात 9 बजे तक)
