प्रीमियम बेबीकेयर ब्रांड मदर स्पर्श ने प्लांट पॉवर्ड डिटरजेंट एवं क्लीनसर लॉन्च किए

प्रीमियम बेबीकेयर ब्रांड मदर स्पर्श ने प्लांट पॉवर्ड डिटरजेंट एवं क्लीनसर लॉन्च किए

अपने शिशु की एक्सेसरीज़ को प्राकृतिक एक्टिव्स की शक्ति के साथ बैक्टीरिया एवं जर्म्स से सैनिटाईज़ करें

नई दिल्ली, अप्रैल 2020, भारत के प्रीमियम बेबी केयर ब्रांड्स में से एक, मदर स्पर्श ने प्लांट-बेस्ड उत्पादों की नई श्रृंखला प्रस्तुत की है, जिसमें आपके शिशुओं के लिए प्रकृति की शक्ति का समावेश है। मदर स्पर्श ने वनस्पति पदार्थो द्वारा निर्मित लिक्विड लॉन्ड्री डिटरजेंट एवं नैचुरल बोतल क्लीनसर के लॉन्च की घोषणा की है। इन दोनों उत्पादों के नाम, ‘प्लांट पॉवर्ड लॉन्ड्री डिटरजेंट फॉर बेबीज़’ और ‘नैचुरल बेबी लिक्विड क्लीनसर – पॉवर्ड बाय प्लांट्स’ हैं।

इनमें प्राकृतिक तेल, पौध-अर्क तथा ऑर्गेनिक हर्ब्स का मिश्रण है। यह डिटरजेंट शिशुओं एवं छोटे बच्चों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों की हाईज़ीन व कोमलता बनाए रखने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। ये प्राकृतिक तत्वों जैसे एलो, नीम के अर्क एवं यूकेलिप्टस के तेल से बने हैं। यह डिटरजेंट धूल, दाग धब्बों, जर्म्स एवं बैक्टीरिया को साफ करते हैं। ये अवयव नॉन-टॉक्सिक एवं एलर्जन-फ्री हैं। इन एंटीबैक्टीरियल एवं एंटी-फंगल गुणों से युक्त डिटरजेंट की हल्की एलर्जन-फ्री खुशबू कपड़ों को स्वच्छ व तरोताजा रखती है।

मदर स्पर्श नैचुरल बेबी लिक्विड क्लीनसर प्राकृतिक एक्टिव्स, जैसे ग्रीन एप्पल एवं बेसिल हर्ब से बना है। इस क्लीनसर के ये प्राकृतिक तत्व बैक्टीरिया एवं माईक्रोब्स की वृद्धि रोक देते हैं, जो दूध की बोतलों एवं खिलौने, मैट्स आदि जैसी चीज़ों पर विकसित हो जाते हैं। यह आम क्लीनसर के मुकाबले 50 फीसदी ज्यादा मिल्क फिल्म एवं दुर्गंध दूर करता है। यह प्राकृतिक रूप से बना क्लीनसर आपके शिशुओं के खिलौनों से लेकर दूध की बोतलों तक हर चीज को क्लीन करने के लिए उपयोग में आ सकता है।

उत्पादों की नई श्रृंखला के बारे में रिशु गांधी, को-फाउंडर एवं हेड ऑफ ब्रांड स्ट्रेट्जी, मदर स्पर्श ने कहा, ‘‘मदर स्पर्श सदैव सर्वश्रेष्ठ बेबीकेयर उत्पाद प्रदान करने का प्रयास करता है, जो केवल प्राकृतिक संसाधनों से मिले तत्वों से बने होते हैं। भारत का पहला 98 प्रतिशत वाटर वाइप लॉन्च करने के बाद हमने बेबी केयर के सभी सेगमेंट्स को सेवाएं देने के लिए अपनी श्रृंखला का विस्तार करने के बारे में सोचा और ये प्लांट पॉवर्ड क्लीनसर एवं डिटरजेंट प्रस्तुत किए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *