कोरोना अपडेट: एक ही दिन में देश में 415 और राजस्थान में 13 मरीज सामने आए

कोरोना अपडेट: एक ही दिन में देश में 415 और राजस्थान में 13 मरीज सामने आए

देश में अब कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। यदि हालात ऐसी ही रहा तो कम्यूनिटी संक्रमण के स्तर पर आने में समय नहीं लगेगा। सबसे बुरी स्थिति दिल्ली के निजामुद्दिन में तब्लीगी जमात के आयोजन में आए लोगों की वजह से हुई है।
गुरुवार रात आठ बजकर चालीस मिनिट तक के कोविड19 ट्रेकर के अनुसार पूरे देश मे कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 2474 पार कर गया। इनमें 2224 का इलाज चल रहा है और 181 ठीक हो गए हैं। देश में कुल मौतें 69 हो गई है। राजस्थान में ये आंकड़ा कुल 133 हो गया है। इसमें अकेले जयपुर में 42 मरीज सामने आए हैं। जयपुर में गुरुवार को रामगंज में ही सात मरीज सामने आए हैं। इसके बाद परकोटा क्षेत्र पूरी तरह सील कर दिया है और यहां ड्रोन से निगरानी की जा रही है। अब छतों पर भी लोगों को जाने से रोकने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *