– जयपुर में अब तक 30 हजार मास्क वितरित
जयपुर। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के रामनवमी से हनुमान जयंती तक देश भर में 7 दिन 7 लाख मास्क वितरण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन जैसी संस्थाओं के आगे आने से लॉक डाउन से उत्पन्न संकट से उभरने में सरकार को काफी मदद मिली हैं।
डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को 11 हजार मास्क भेंट करने आए विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए ये बात कही। विप्र फाउंडेशन की ओर से ये मास्क चिकित्सा मंत्री को कोरोना रोकथाम में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों व अन्य पैरा मेडिकल स्टॉफ के उपयोग हेतु भेंट किए गए हैं। चिकित्सा मंत्री को मास्क भेंट करने पहुंचे पदाधिकारियों में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय प्रवक्ता विमलेश शर्मा, राजस्थान जोन-1 के महामंत्री सतीश शर्मा व संगठन महामंत्री राजेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। इस बीच विफा के सुनील तिवाड़ी, विनय जोशी, सुनील शर्मा, अजय पारीक, तरुण भारती, सुभाष पंडित, कपिल पचौरी, बसंत ओझा, नरेंद्र ओझा आदि भी पिछले तीन दिनों से विभिन्न स्थानों पर मास्क वितरण में लगे हैं।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने विफा का जयपुर में 50 हजार मास्क वितरण के लक्ष्य में से अब तक 30 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं इसमे पुलिस कमिश्नर कार्यालय, विभिन्न पुलिस थानों, मीडिया हाउस, आमजन और वीसीसी आई की ओर से जयपुर शहर में वितरित किए गए मास्क शामिल हैं।
चिकित्सा मंत्री ने विफा मास्क वितरण अभियान को सराहा -मंत्री को 11 हजार मास्क भेंट
