जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश ने रविवार रात 9 बजे एक और दीपावली मनाई। राजधानी जयपुर में ठीक 9 बजे लोगों ने अपने घरों की लाइट्स बंद कर दी और दीपक जलाए। पीएम का आह्वान था कि लोग दीपक, टार्च या मोबाइल की रोशनी करें और बत्तियां बंद कर दें। लेकिन अधिसंख्य लोगों ने दीपक ही जलाए। इससे पूरे शहर में दीपावली जैसा माहौल हो गया। लगे हाथ लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी कर डाली। कई जगह नारेबाजी हुई। लेकिन लोगों ने इस आह्वान में भी जनता कफ्र्यू की तरह सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं की। जयपुर में कई इलाकों में लोग एकत्र हो गए तथा एक साथ आतिशबाजी की।
रात 9 बजे देश ने मनाई एक और दीपावली
