जयपुर। परकोटे में अब एक्टिव व्यक्तियों के निवास स्थान के इर्द-गिर्द के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन के रूप चिन्हित किया जाकर 23 अलग-अलग स्थानों पर कफ्र्यू रखा गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने वाली सूची के अनुसार भविष्य में नये कन्टेनमेंट जोन्स में कफ्र्यू लगाया जाएगा और पुराने क्षेत्रों से हटाया जाएगा। कंटेनमेंट क्षेत्र के अतिरिक्त पूरी चारदीवारी क्षेत्र को बफर जोन के रूप में रखा गया है।
बफर जोन में पुरोहित जी का कटला, घी वालों का रास्ता, लालजी सांड का रास्ता, दडा मार्केट, धूला हाउस बंद ही रहेंगे। चारदीवारी क्षेत्र में समस्त प्रकार के सार्वजनिक परिवहन के साधन रिक्शा, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी, कैब सेवाएं एवं बस इत्यादी पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। चारदीवारी क्षेत्र में फल-सब्जी एवं दूध को छोडकर अन्य सामग्री बेचने वाले सभी हाथ ठेलों पर प्रतिबन्ध रहेगा। सैलून, स्पा एवं नाई की दुकानें बन्द रहेगी। ज्यूस, चाय, चाट आदि की दुकानें/स्टाल/ठेले एवं कियोस्क बन्द रहेंगे।
यहां रहेगा कफ्र्यू हीदा की मोरी के तिराहा गली का नुक्कड, लुहारों का खुर्रा नुक्कड, डेन्टल अस्पताल के पास घाटगेट बाजार, खरादियों की मस्जिद के पास, रैगरों की कोठी, जगन्नाथ शाह के रास्ते में चीतेवालों की मस्जिद के पास बड के पेड़ तक, चितेवालों की मस्जिद से पतंग वालों के मौहल्ले तक, चंवरी दरबार के पास, भौमिया जी के मन्दिर के पास, निशात हुसैन के मकान तक, गुलजार मस्जिद के सामने से उमरदराज के घर के पास, माता का मढ के पास मदरसा, बुरहान मंजिल, छप्पर बन्दों के रास्ते का नुक्कड, घाटगेट चौकी के पास, थाना गलतागेट में शफाकत कॉलोनी म.न. 07, मदीना मस्जिद के पास सलीम किराना स्टोर की गली तक, कसाईयों की मोरी से बांस की नई पुलिया से गंगापोल गेट से ईमाम चौक, घनश्याम कॉलोनी, बासबदनपुरा, मंगलम स्कूल से खोले के हनुमान जी गेट से सूर्यगढ होटल से लाल प्याउ तक, इमाम चौक, बासबदनपुरा, बांस की पुलिया से मोहल्ला टिक्कीगरान से कदम रसूल की दरगाह से पांच नीम तक, थाना माणकचौक में मकान न. 1757 लडीवालों की गली से पश्चिमी चौड़ा रास्ता तक, उत्तर में सौथली वालों का रास्ता, दक्षिण में रामलला का रास्ता, पूर्व में लडीवालों की गली। थाना सुभाषचौक में बेलदारों का रास्ता उत्तर में हाउस की टूटी तक, दक्षिण में लवाण घेर तक, पूर्व में बारियों के बाग तक, पश्चिम में मुंशीरामदास जी के रास्ते वाले रास्ते के सामने तक, थाना कोतवाली में केशव कॉलानी में म.नं. 01 से 11 तक दक्षिण से उत्तर की ओर एक क्रम में सभी मकान व म.नं. 1 से 11 के विपरीत दिशा में दक्षिण से उत्तर की तरफ म.नं. 44 से 55 तक, रेडियों मार्केट, नेहरू बाजार में म.नं. 2151 से 2173 तक, तोपखाने का रास्ता झुले वालों की गली में स्थित म.नं. 3365 से लेकर म.नं. 3945 के पश्चिम की मैन तोपखाना के रास्ते में म.नं. 3929 तक, म.नं. 3929 के बिल्कुल विपरीत दिशा में म.न. 4313 तक, खजाने वालों के रास्ते में म.न. 1846 से 1850 तक, उत्तर से दक्षिण की ओर नेहरू टेलर की दुकान व पालडी हाउस म.न. 2645 तक, सार्दुल सिंह की नाल के गेट के अन्दर चीनी की बुर्ज में म.नं. 699 से 705 तक का क्षेत्र व विपरीत दिशा में म.नं. 697 से 698 तक, सुखलाल व्यास की गली में म.न. 1876 से म.न. 1882 व विपरीत दिशा में म.न. 1875 से म.न. 1889 तक, दुकान न. 59 से दुकान न. 71 तक, दक्षिण से उत्तर की ओर किशनपोल बाजार, राजकीय दरबार स्कूल से तितरवालों की गली से गणेश मन्दिर तक व विपरीत दिशा में म.न. 1014 से डबल शंकर महादेव मन्दिर तक, थाना नाहरगढ़ में उनियारों के रास्ते में पंकज चश्मे वाले के सामने से डाकोतों के मौहल्ले के अन्दर जाने वाली गली के नुक्कड तक, शनिचर के घेर से म.न. 1064 के सामने वाली गली तक 2. बगरू वाले के रास्ते में म.न. 3121 से गणेश मोबाईल की दुकान के पास से म.न. 3115 व म.न. 2879 के बीच एवं टेके वाले की गली, छीपों की गली से बगरू वालों के रास्ते तक कफ्र्यू रहेगा।