लाइकी ने डिजिटल टैलेन्ट पेजेंट मिस लाइकी 2020 के लिए अग्रणी ब्रैंड्स के साथ मिलाया हाथ
नई दिल्ली, 26 जून, 2020: सिंगापुर स्थित बिगो टैक्नौलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म लाइकी ने अपने मंच से जुड़ी महिला क्रिएटर्स के लिए एक अनूठा डिजिटल टैलेन्ट पेजेंट – मिस लाइकी 2020 लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके तहत्, क्रिएटर्स को अलग-अलग चरणों में प्रतिस्पर्धा में उतरना होगा और इनके आधार पर पेजेन्ट की खिताबी विजेता का चयन किया जाएगा। मिस लाइकी 2020 के इस सफर