राजे के खिलाफ लगाए पोस्टरों की निंदा

राजे के खिलाफ लगाए पोस्टरों की निंदा

जयपुर। हाल ही कूटरचित पोस्टर के माध्यम से किन्हीं लोगों ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जिस तरह बेमौके छिपकर वार किया है, ऐसा करने वालों की हरकत को सवाई माधोपुर की पूर्व प्रधान आशा मीणा ने बेहद घटिया, निंदनीय, कायराना और मानसिक दिवालियापन बताया है।
मीणा ने बताया कि वसुन्धरा राजे पर छिपकर वार करने वाले राजनीतिक शत्रुओं का यह वार और प्रहार निष्फल साबित हुआ है। प्रदेश के आमजन तक उनकी गहरी पैठ, प्रदेशवासियों का उनके प्रति प्यार और विश्वास, आत्मीय जुड़ाव और लोकप्रियता को भला कौन नहीं जानता? झालावाड़ से 5 बार सांसद और चार बार विधायक रह चुकी वसुंधरा राजे का देश-प्रदेश की राजनीति में कोई सानी नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कोरोना काल में प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य की बहुत चिंता है और वे इस दुष्काल में आमजन की हरसंभव सेवा, सहायता और रक्षा के लिए प्रयत्नशील हैं।
विपक्षी चाहे कुछ भी दुष्प्रचार करते रहे, वसुंधरा राजे पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं के जरिए प्रदेश की जनता के बारे में नियमित फीडबैक लेती रही हैं। वे नियमित रूप से फोन एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क में हैं। उन्हें प्रदेश की जनता की बहुत फिक्र है। वे अपने स्तर पर राज्य एवं केंद्र सरकार तक जनता की बात पहुंचा रही हैं।

आशा मीणा ने कहा कि राजे की जन-सेवा की प्रेरणा से कोविड-19 में लॉकडाउन के दौरान मुझे भी जन सेवा का अवसर मिला। इस दौरान गरीब, जरूरतमंद, किसान – मजदूर, प्रवासी श्रमिकों की यथासंभव यथा – सामर्थ्य सेवा सहायता की। जरूरतमंद लोगों की सेवा और सम्मान की भावना से विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में स्थित पांचों भाजपा मंडल व जिला संगठन को साथ लेकर उनके द्वारा चिन्हित पात्र व जरूरतमंदों को पांचों मंडलों में आवश्यकता अनुसार सूखा 2100 राशन किट वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *