Bjp हॉर्स ट्रेडिंग नहीं कर पाई थी इसलिए अचानक स्थगित किये थे चुनाव,, गहलोत

Bjp हॉर्स ट्रेडिंग नहीं कर पाई थी इसलिए अचानक स्थगित किये थे चुनाव,, गहलोत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेस कांफ्रेंस ज्यो की त्यों
हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन के महामंत्री वेणुगोपाल साहब, हमारे प्रभारी राजस्थान के एआईसीसी के महामंत्री अविनाश पांडे जी, हमारे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट जी, हमारे ऑब्जर्वर राष्ट्रीय चीफ प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला जी, यहां उपस्थित हमारे मंत्रीगण, तमाम यहां पर बैठे हुए पत्रकार बंधुओं।
जैसा आप सबको मालूम है कि 19 तारीख को चुनाव है राज्यसभा के लिए, ये चुनाव दो महीने पहले हो सकते थे, तैयारी हो गई थी उसके बावजूद भी अचानक ही चुनाव को बिना किसी कारण के postponed कर दिया गया। उस वक्त भी मैंने कहा था कि हॉर्स ट्रेडिंग पूरी नहीं हुई बीजेपी की, इस कारण से postponed किया गया। गुजरात के हमारे साथी यहां आकर बैठे हुए थे, कोई कारण नहीं था और वही सामने आ गया जब अब वापस चुनाव शुरु हुए हैं तो चार लोग वहां पर इस्तीफा दे चुके हैं गुजरात के अंदर। तो अभी जो सुरजेवाला जी बता रहे थे आपको, किस प्रकार डेमोक्रेसी की हत्या हो रही है देश के अंदर नरेंद्र मोदी जी हों चाहे अमित शाह जी हों। पूरा देश जानता है दो लोग फैसले कर रहे हैं पूरे देश के अंदर जो कि डेमोक्रेसी में अच्छी परंपरा नहीं है। सुरजेवाला जी ठीक कह रहे थे कि कौन दर्द बांट रहा है, कौन दवा बांट रहा है, यह फैसला करना पड़ेगा, उनको चिंता ही नहीं है कोरोना की। कोरोना की शुरुआत हो चुकी थी, राहुल गांधी ने 12 फरवरी को आगाह कर दिया था उसके बावजूद भी सरकार बदली गई मध्यप्रदेश के अंदर, उसके पहले तमाशा कर चुके थे कर्नाटक के अंदर। जो षड्यंत्र करते हैं उनको बहुत टाइम लगाना पड़ता है, योजना बनानी पड़ती है। उसके अंदर लगे रहेंगे तो वो कोरोना का मुकाबला कैसे करते? लगे रहे कैसे सरकार टॉपल करने में पूरी ताकत झोंक दो। पूरी ताकत झोंकी गई, तमाशा सभी ने देखा, वो आपके सामने है। ये हालात में आज देश चल रहा है।

कांग्रेस पार्टी का अपना इतिहास है शानदार कुर्बानी का, त्याग का, बलिदान का। मोदीजी कहते थे कांग्रेसमुक्त भारत बनाएंगे, कांग्रेस मुक्त कभी होगी नहीं देश से, देश के रग-रग में बसी हुई है, देश के डीएनए के अंदर है, पर मोदीजी उनकी सरकार उनकी पार्टी वो नेस्तेनाबूत कभी हो जाए तो आश्चर्य नहीं करना चाहिए क्योंकि जनता देख चुकी है उनके कारनामों को, उनकी हरकतों को, उनकी सोच को, किस प्रकार से वो फासिस्टी सोच के साथ में चल रहे हैं। किस प्रकार से उनका डेमोक्रेसी में विश्वास नहीं है, खाली मुखौटा पहना हुआ है चेहरे पर, ये तमाम बातें उनकी सबके देश के सामने आ चुकी हैं। जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर कब तक लड़वाओगे आप लोगों को? और मुझे आश्चर्य होता है अभी तो कोरोना है, जीवन बचाने का सवाल है और जीवन बचाने के अंदर सभी धर्म, सभी जाति, सभी वर्ग हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई और तो और यह मैं कहना चाहूंगा तमाम पॉलिटिकल पार्टी, कोई पार्टी हो उन सबके लोगों के उनके सदस्यों के जीवन बचाने की बात है। जब जीवन पर ही खतरा हो उस वक्त में भी मानव सब यदि एक नहीं हों सभी पॉलिटिकल पार्टी के लोग, सभी धर्मों के लोग, सभी वर्गों के लोग तो आप बताइए इस कोविड-19 का मुकाबला कैसे कर पाओगे?
क्या यह सोच प्रधानमंत्री मोदीजी के दिमाग में नहीं आती है?
क्या यह सोच अमित शाह जी के दिमाग में नहीं आती है?
जब हमारी कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी जी लिख चुकी थीं प्रधानमंत्रीजी को, हम आपके साथ खड़े हैं, विपक्षी पार्टियां आपके साथ हैं, इसके मायने हैं हम सब मिलकर के, चाहे पक्ष हो चाहे विपक्ष हो, कोई धर्म हो, कोई जाति हो, कोई वर्ग हो सब मिलकर के कोरोना का मुकाबला करेंगे। जीवन बचाने का सवाल है। ये सब आप लोग मास्क लगाए बैठे हो, क्यों लगाए बैठे हो? क्या हो रहा है देश के अंदर दुनिया के अंदर? पूरी दुनिया में ही चैलेंज आ गया है हमारे सामने, उस वक्त भी तोड़-फोड़ करना उनकी फितरत के अंदर है। तोड़ दी सरकार को मध्यप्रदेश के अंदर, षड्यंत्र कर रहे हैं राजस्थान के अंदर षड्यंत्र कर रहे हैं। इसलिए जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं। मैं आपसे अपील करना चाहूंगा कि आज जो हम सब साथ में बैठे हैं बातचीत कर रहे हैं कि सच्चाई सामने लाएं आप लोग। हम सब पूरी पार्टी में हमारे एमएलए साहब की परसों मीटिंग की थी हम लोगों ने, सबने संकल्प लिया एक साथ में, सब मिलकर के एक साथ में, एक वोट भी राइट-लेफ्ट नहीं जाएगा, सब मिलकर के हमारे दोनों उम्मीदवार जो घोषित हैं, केसी वेणुगोपाल जी और नीरज डांगी जी, दोनों सीटें जीतेगी राजस्थान के अंदर किसी को भ्रम नहीं होना चाहिए और मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि एक-एक वोट चाहे हमारे साथी जो इन्डिपेंडेंट हैं चाहे बीएसपी से मर्ज हो गए थे हमारे साथ में, बीटीपी के दो लोग आ चुके हैं हमारे साथ में, दो सीपीएम के लोग सीताराम येचुरी जी को हमने रिक्वेस्ट की है, वो हमें समर्थन देंगे, तो सब एकजुट होकर के हम लोग फासिस्ट ताकतों को हराएंगे, ये संकल्प के साथ में हम लोग इकट्ठे हैं, इसीलिए आपको तकलीफ दी गई है, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *