प्रदेश में 958 नए संक्रमित, सबसे अधिक अलवर में 224
जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को 958 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक अलवर में 224 संक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर का आंकड़ा 84 रहा। शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 63, अलवर में 224, बारां में 11, बाड़मेर 22, भरतपुर 21, भीलवाड़ा 8, बीकानेर 62, बूंदी, चित्तौडग़ढ़ 1-1, दौसा 4, धौलपुर 16, डूंगरपुर 8, गंगानगर 7, जयपुर 84, जालौर 39, झुंझुनूं 11,