आवासन मंडल का ई-ऑक्शन भी हिट ई-ऑक्शन के दो चरणों में बिकीं 33 करोड़ रूपये की 41 सम्पत्तियां

आवासन मंडल का ई-ऑक्शन  भी हिट  ई-ऑक्शन  के दो चरणों में बिकीं 33 करोड़ रूपये की 41 सम्पत्तियां

448 लोगों ने ईएमडी जमा करवाकर भाग लिया ई-ऑक्शन में
शुक्रवार को बिकीं 24 करोड़ 41 लाख रूपये मूल्य की 30 प्रीयिमम सम्पत्तियां
एक ही दिन में बिकीं सभी सम्पत्तियां
3 लाख 72 हजार रूपये प्रतिवर्गमीटर में बिकी मानसरोवर में 13 वर्गमीटर की दुकान
मंडल की सम्पत्तियां खरीदने के लिए लोगों में बोली लगाने की होड़
448 लोगों ने भाग लिया ई-ऑक्शन में

जयपुर, 24 मई। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि मंडल द्वारा प्रीमियम सम्पत्तियों को बेचने के लिए चलाया जा रहा है ई-ऑक्शन पूरी तरह हिट रहा है। ई-ऑक्शन के दो चरणों में मंडल को 41 सम्ॅपत्तियों के विक्रय से 33 करोड़ रूपये का राजस्व मिला है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को समाप्त हुए ई-ऑक्शन के दूसरे चरण में 30 प्रीमियम सम्पत्तियों के विक्रय से 24 करोड़ का राजस्व मिला। इससे पूर्व प्रताप नगर के आयुष मार्केट की 11 दुकानों के ई-ऑक्शन से 8 करोड़ 52 लाख रूपये का राजस्व मिला था।

आयुक्त श्री अरोड़ा ने बताया कि 15 से 17 जुलाई के बीच हुए ई-ऑक्शन में प्रदेश में 17 प्रीमियम आवासीय सम्पत्तियां 13 करोड़ 87 लाख रूपये में बिकीं। जबकि इन सम्पत्तियांें का न्यूनतम बिक्री मूल्य 9 करोड़ 44 लाख रूपये था। इसी तरह 13 व्यावसायिक सम्पत्तियों के विक्रय से 10 करोड़ 54 लाख रूपये का राजस्व मिला। जबकि इन सम्प्त्तियों का न्यूनतम बिक्री मूल्य 4 करोड़ 65 लाख रूपये था। गौरतलब है कि कोरोना काल में भी मंडल की प्रीमियम सम्पत्तियांे को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है।

3 लाख 72 हजार वर्गमीटर में बिकी मानसरोवर में एक दुकान
जयपुर की प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में 13.5 वर्गमीटर की एक दुकान 3 लाख 72 हजार रूपये प्रतिवर्गमीटर में बिकीं। जबकि इस दुकान का न्यूतनम बिक्री मूल्य 75 हजार रूपये प्रतिवर्गमीटर रखा गया था। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व प्रताप नगर के आयुष मार्केट में विकसित 11 दुकानों के भूखंड 8 करोड़ 52 लाख रूपये में बिकीं थी।

आवासीय और व्यावसायिक प्रीमियम सम्पत्तियों के लिए ई-ऑक्शन 20 जुलाई से
उन्होंने बताया कि दिनांक 20 से 22 जुलाई, 2020 तक आवासीय और व्यावसायिक प्रीमियम सम्पत्तियों की नीलामी की जायेगी। इसमें जयपुर के प्रताप नगर में 5 आवासीय भूखण्ड, मानसरोवर में 3 आवासीय भूखण्ड, कोटा के दादाबाडी में 2 आवासीय भूखण्ड, बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर मंे 1 आवासीय भूखण्ड, जयपुर के प्रताप नगर में 4 व्यावसायिक भूखण्ड, मानसरोवर के झूलेलाल मार्केट (फूड कोर्ट) में 6 दुकानें और मानसरोवर के काॅमर्षियल बेल्ट-बी मंे 4 व्यावसायिक भूखण्डों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *