प्रदेश में 958 नए संक्रमित, सबसे अधिक अलवर में 224

प्रदेश में 958 नए संक्रमित, सबसे अधिक अलवर में 224

जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को 958 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक अलवर में 224 संक्रमित मिले हैं। राजधानी जयपुर का आंकड़ा 84 रहा।
शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अजमेर में 63, अलवर में 224, बारां में 11, बाड़मेर 22, भरतपुर 21, भीलवाड़ा 8, बीकानेर 62, बूंदी, चित्तौडग़ढ़ 1-1, दौसा 4, धौलपुर 16, डूंगरपुर 8, गंगानगर 7, जयपुर 84, जालौर 39, झुंझुनूं 11, जोधपुर 158, करौली 13, कोटा 22, नागौर 18, पाली 91, प्रतापगढ़ 4, टोंक और राजसमंद 5-5, सवाई माधोपुर 2, सीकर 12 और उदयपुर में 21 संक्रमित मिले हैं। इसे मिलाकर अब राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 34178 हो गई है। शुक्रवार को नागौर में 1, बाड़मेर में 2 और जोधपुर में 5 सक्रमितों की मोत हो गई।

राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा में 8, सांगानेर, सोडाला में 6-6, कोटपूतली और प्रवासी 5-5, वेशालीनगर, मालवीय नगर, आमेर और आदर्शनगर 4-4, दुर्गापुरा और एसएमएस में 3-3, अजमेर रोड, चाकसू, हसनपुरा, ज्योतिनगर, मानसरोवर, मुरलीपुरा में 2-2, सिरसी, शाहपुरा, शास्त्रीनगर, रिद्धि सिद्धी, फुलेरा, मुरलीपुरा, जौहरी बाजार, जवाहरनगर, जामडोली, गोंविन्दगढ़, गोपालपुरा, गांधीनगर, गलता गेट, ईदगाह, चांदपोल, सी-स्कीम, ब्रह्मपुरी, बनीपार्क में 1-ृ संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *