लव के सीबीएसई 10वीं में 94.6 प्रतिशत अंक

लव के सीबीएसई 10वीं में 94.6 प्रतिशत अंक

अलवर/जयपुर। अलवर के सिल्वर डक स्कूल के छात्र लव माथुर ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। आलोक माथुर के पुत्र लव माथुर ने कठिन मेहनत के दम पर ये उपलब्धि हासिल की है। लव का कहना है कि उसे उसकी मां रीना माथुर और पिता आलोक माथुर का पूरा मार्गदर्शन मिला। साथ ही स्कूल के शिक्षकगणों की पे्ररणा से उसने ये मुकाम हासिल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *