पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बगावत के हालातो पर जताया दुख

पुराने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बगावत के हालातो पर जताया दुख

-कांग्रेस को प्रदेश में बचाने के लिए हाथ उठाकर जताया गहलोत का आभार

जयपुर। अब जहाँ कांग्रेस के बगावती नेताओ की घर वापसी हो गई है, वही इंदिरा गांधी के समय के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एकजुट होकर कांग्रेस में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम पर दुख जताया तथा सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के नेतृत्व में निष्ठा जताई।
कांग्रेस कार्यकर्ता ओर पूर्व पीसीसी सदस्य राजीव त्रेहन के संयोजन में आज जोरावर सिंह गेट पर पिंकसिटी किंग्स रेस्टोरेन्ट में पुराने कांग्रेसियो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमे सभी को माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को कांग्रेस के निवर्तमान महामंत्री गिरिराज गर्ग, सचिव बालकिशन खींचीं, वरिष्ठ नेता आर आर तिवाड़ी, रामेष्वर शर्मा काका, जुल्फिकार नसीराबाद, बनवारी लाल गुप्ता, किरोड़ीलाल शर्मा, महेश पुरोहित, महेश पारीक, मो सलीम, सत्यनारायण शर्मा, रामफूल मीना, कैलाश सोयल, मुकर्रम अली, उमरदराज, मोहिनी शर्मा, जितेंद्र कायथवाल, सहित कई कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने पिछले दिनों कांग्रेस मे बगावत को लेकर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी में निष्ठा व्यक्त की। प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजस्थान में कांग्रेस को बचाने और केंद्र सरकार की कुनीतियों को शिकस्त देने के लिए आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *