जयपुर। कोरोना टैस्ट में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा बिना जांच के ही पॉजिटिव पाई गई हैं।
शर्मा ने बताया कि उनके यहां मालवीय नगर में आठ सितम्बर को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र की तरफ से कोरोना जांच शिविर लगाया गया था और उन्होंने उसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन दस सितम्बर को जांच के समय उनका उपवास होने की वजह से उन्होंने जांच नहीं कराई। मजेदारी वाली बात ये है कि उनके करीबियों ने करीब 13 लोगों ने जांच कराई थी और वे सभी नेगेटिव आए थे और उन्होंने जांच नहीं कराई लेकिन उनको बिना जांच ही पॉजिटिव बता दिया गया। इतना ही नहीं इसकी शिकायत उन्होंने संबंधित चिकित्सक को तो चिकित्सक ने गलती मानी भी लेकिन 12 सितम्बर को प्रशासन के लोग उनके निवास पर कोरोना संक्रमित का ठप्पा चस्पा करने पहुंच गए। इसके बाद सुमन शर्मा ने उच्चाधिकारियों को फोन पर आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे उजागर किया है। सुमन शर्मा ने कहा कि वे पूछना चाहती है कि मुख्यमंत्री जी ये कौनसी जादूगरी है कि वे बिना जांच के ही पॉजिटिव आ गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कोरोना जांच की गंभीरता ही खत्म कर दी है।
बिना कोरोना टेस्ट कराए पॉजिटिव आई सुमन शर्मा
