भेंट द गिफ्ट फॉर लाइफ की 110 वीं श्रृंखला में जयपुर घराने का कत्थक प्रदर्शन

भेंट द गिफ्ट फॉर लाइफ की 110 वीं श्रृंखला में जयपुर  घराने का  कत्थक प्रदर्शन

जयपुर संगीत महाविद्यालय द्वारा कोविड-19 के तहत आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम “भेंट द गिफ्ट फॉर लाइफ ” की 110 वीं श्रृंखला में प्रसिद्ध जयपुर घराना से क्षमा कुलर्कणी ने कत्थक नृत्य की शुरुआत गणेश ध्रुपद रचना से कथक नृत्य को आरंभ किया तत्पश्चात ताल झपताल को प्रस्तुत किया | इसके पश्चात खंडिता नायिका की प्रस्तुति में भाव प्रदर्शित किए कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कजरी की प्रस्तुति दी और कार्यक्रम के अंत में तत्कार की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को विराम दिया | क्षमा कुलकर्णी का नृत्य अंदाज बहुत ही मनमोहक और उन्होंने फुट वर्क में दर्शकों को अच्छी तैयारी का प्रदर्शन दिया।जयपुर संगीत महाविद्यालय के सचिव राम शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष के कलाकार अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं | संगीत के प्रति ऑनलाइन कार्यक्रमों में सबसे अनूठा कार्यक्रम है जिसमें देश के लगभग 500 कलाकार ऑनलाइन प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम के तहत युवा संगीत कलाकार व विद्यार्थियों को बहुत सहायता और नई दिशाएं मिल रही है जिससे भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण दिशाएं मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *