-जयपुर चौपाटी, प्रताप नगर और मानसरोवर का कार्य नववर्ष से पहले पूर्ण करने के दिए निर्देश
-मंडल की अतिक्रमित भूमियों का किया निरीक्षण, दिए जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंगलवार को जयपुर स्थित मंडल के निर्माणाधीन विभिन्न प्रोजेक्टों का मैराथन दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यहां चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने मानसरोवर और प्रताप नगर स्थित जयपुर चौपाटी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जयपुर चौपाटियों के कार्य को हर हाल में नववर्ष से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वर्क सहित अन्य कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने अत्याधुनिक सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने और बड़े एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि कोचिंग हब के पास की भूमि पर प्रताप नगर में ही कोचिंग हब एक्सटेंशन विकसित किया जाएगा। यहां व्यावसायिक कॉम्पलेक्स और स्टूडेंट्स के एकोमेडशन के लिए स्टूडियो अपार्टमेंट बनाकर बेचे जाएंगे। उन्होंने सिटी पार्क, मानसरोवर के निरीक्षण के दौरान चारदीवारी और जॉगिंग ट्रेक का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां मानसून के दौरान रोपित किए गए पौधों की वृद्धि और वर्तमान स्थिति को देखकर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां फाउंटेन स्क्वायर का निरीक्षण किया और इस कार्य को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
अतिक्रमियों से शीघ्र मुक्त करवाई जाएंगी आवासन मंडल की जमीनें
आयुक्त ने मंगलवार को अपने दौरे के दौरान प्रताप नगर और इंदिरागांधी नगर स्थित मंडल की अतिक्रमित भूमियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आगामी एक माह में इन भूमियों से समस्त अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। अरोड़ा ने इंदिरा गांधी नगर योजना स्थित कुंदनपुरा में मंडल की जमीन पर सड़क क्षेत्र से अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मंडल की जमीन पर काबिज अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस जमीन पर गैरकाूननी रूप से मुख्य सड़क पर लगभग 70 दुकानें और 50 आवासीय भवन बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए एक समिति गठित की जाएगी, जो 3 दिवस में दुकान एवं मकानों की सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा संवेदनशीलता बरतते हुए इंदिरा गांधी नगर स्थित सेक्टर 5 में उपलब्ध भूमि पर इनके उचित पुनर्वास पर विचार किया जाएगा।
ये थे उपस्थित
मुख्य अभियंता के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता नत्थूराम, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त जे.एस. बुगालिया, के.सी. ढाका, अमित अग्रवाल, प्रतीक श्रीवास्तव, आर्किटेक्ट हर्ष मित्तल सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।