निजी लैब में कोरोना जांच की दर 800 रुपए होगी
-आरयूएचएस अस्पताल में नए आईसीयू वार्ड, 6 जिलों में लैब, एमडीएम अस्पताल में कैंसर वार्ड का लोकार्पण
-संक्रमण को छिपाने से घातक हो जाता है कोरोना रोग: गहलोत
जयपुर। प्रदेश के निजी लेब्स पर कोरोना की जांच की दर अब 800 रुपए होगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी और जांच में तेजी भी आएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए आवश्यक है कि इसके संक्रमण को किसी भी स्तर पर छिपाया नहीं जाए, क्योंकि इलाज में देरी से यह रोग घातक हो जाता है। जिन लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को छिपाने के लिए समय पर जांच और इलाज नहीं कराया, उन्हें बाद में गंभीर बीमार होकर अस्पताल में इलाज कराना पड़ा है।
गहलोत शनिवार को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) अस्पताल, जयपुर में 70 बेड वाले नए कोविड आईसीयू, 6 जिलों में आरटी-पीसीआर टेस्ट लैब तथा मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर में अत्याधुनिक कैंसर उपचार वार्ड तथा अन्य चिकित्सा सुविधाओं के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच की दर 800 रुपए प्रति सैम्पल की जाएगी। अब हर जिले में आरटी-पीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध है। टोंक, प्रतापगढ़, राजमसन्द के नाथद्वारा, जैसलमेर, हनुमानगढ़ और बूंदी में टेस्ट लैब का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए उन्होंने खुशी जाहिर की कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में कोरोना की निशुल्क जांच के लिए लैब कार्यशील कर दी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में राजस्थान और तमिलनाडु ही दो राज्य हैं, जहां कोरोना की जांच के लिए 100 प्रतिशत टेस्ट सबसे विश्वसनीय पद्धति आरटी-पीसीआर से किए जा रहे हैं। सभी जिलों में निशुल्क सरकारी जांच व्यवस्था के साथ ही हमने निजी लैब और अस्पतालों में न्यूनतम दर पर आरटी-पीसीआर जांच की व्यवस्था उपलब्ध करवाई है। अब निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच की वर्तमान दर को 1200 रुपए से घटाकर 800 रुपये प्रति सैम्पल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय ‘निरोगी राजस्थान’ बनाने का है, जिसके लिए अभियान शुरू किया गया था। इस बीच, मार्च माह में, कोरोना संक्रमण फैल गया, लेकिन अब इस अभियान को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में स्वास्थ्य मित्रों का भी चयन किया गया है, जिनका निरोगी राजस्थान अभियान में सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) विकसित करने की योजना भी तैयार की गई है।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह सभी वर्गों को साथ लेकर कोरोना महामारी का सामना किया है, उसके लिए पूरे देश में मुख्यमंत्री गहलोत की सराहना की जा रही है। डॉ. जोशी नेे कहा कि हर स्तर के स्वास्थ्य केंद्र पर रोगी को फोन से विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह मिलने से स्वास्थ्य ढांचे का बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आरयूएचएस अस्पताल में नए आईसीयू वार्ड के बाद अब यहां कुल 205 आईसीयू बेड उपलब्ध हो गए हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त 70 बेड वाले आधुनिकतम आईसीयू वार्ड पर 8 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत आई है। इसके साथ ही यहां 1,000 ऑक्सीजन बेड भी उपलब्ध हैं और सीटी-स्कैन की सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता में राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राजस्थान देश का पहला प्रदेश है, जिसके हर एक जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए आरटी-पीसीआर लैब स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में ये टेस्ट लैब संचालित भी कर दी गई हैं।
इस दौरान मुख्य सचिव निरंजन आर्य, शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन, शासन सचिव स्वास्थ्य शिक्षा वैभव गालरिया ने भी जानकारी दी।
राज्यपाल ने महामारी विधेयक को मंजूरी दी
इधर राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजस्थान महामारी (संशोधन) विधयेक 2020 को अपनी मंजूरी दे दी। राज्यपाल की अनुमति के साथ ही अब इस विधयेक के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों कार्य स्थल, सामाजिक-राजनीतिक आयोजन, लोक और निजी परिवहन स्थल, समारोह में बगैर मास्क व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह एकत्र नहीं हो सकेगा। राज्यपाल मिश्र द्वारा मंजूरी के साथ ही राजस्थान में यह विधयेक लागू हो जाएगा।
राजस्थान में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक के ट्रायल की तैयारी
जयपुर में पिछले चार महीने पहले हुए एक वैक्सीन के ट्रायल के बाद अब रूस में बनी वैक्सीन के ट्रायल की तैयारियां चल रही हैं। इसके अलावा जब भी भारत सरकार कोरोना वैक्सीन लांच करेगी तब राजस्थान में सबसे पहले इसे फ्रंट लाइन वॉरियर्स को दी जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासन ने कोरोना वॉरियर्स का डेटाबेस बनाना शुरू कर दिया है। वहीं, जयपुर में रूसी कंपनी की बनी एक वैक्सीन के ट्रायल की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इससे पहले जायडस कैडिला कंपनी की बनाई वैक्सीन के सेकेण्ड फेज का ट्रायल हुआ था, जो लगभग सफल रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया था कि वैक्सीन को सेफ रखने, कोल्ड चैन सुविधाओं को सुदृढ़ करने, वैक्सीन लगाने वाले लोगों की डाटा एनालिसिस पर काम शुरू कर दिया है।
2765 नए मामले आए सामने, 19 मौत
शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2765 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,62,805 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 19 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 2274 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। शनिवार को अजमेर से 115, अलवर से 179, बांसवाड़ा से 14, बारां से 37, बाड़मेर से 13, भरतपुर से 88, भीलवाड़ा से 108, बीकानेर से 59, बूंदी से 42, चित्तौड़गढ़ से 17, चूरू से 64, दौसा से 13, धौलपुर से 6, डूंगरपुर से 45, गंगानगर से 62, हनुमानगढ़ से 24, जयपुर से 627, जैसलमेर से 25, जालोर से 25, झालावाड़ से 20, झुंझुनू से 24, जोधपुर से 449, करौली से 13, कोटा से 219, नागौर से 92, पाली से 71, प्रतापगढ़ से 7, राजसमंद से 28, सवाई माधोपुर से 29, सीकर से 75, सिरोही से 26, टोंक से 39 और उदयपुर से 110 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं।
Permalink
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you penning this write-up and also the rest of the site is extremely good. Vonny Berkly Ramunni