जयपुर। डिजिटल पत्रकारिता को बढ़ावा और सरकारी संरक्षण देने के लिए पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से राज्य सरकार को डिजिटल मीडिया पॉलिसी तैयार करने की सिफारिश की जाएगी। क्लब में रविवार को इसे लेकर मंथन किया गया।
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेंद्र सोलंकी के संयोजन में हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में सोशल मीडिया प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक में तय किया गया कि क्लब की ओर से राज्य सरकार को सौंपे जाने वाले विजन डॉक्यूमेंट में सोशल मीडिया पॉलिसी को प्राथमिकता से शामिल किया जाए। इसके लिए देश के अन्य राज्यों में बनी पॉलिसी का अध्ययन किया जाए। सोशल मीडिया की बढ़ती ताकत देखते हुए सरकार को जल्द ही इसके लिए दिशा-निर्देश तय करने चाहिए। पत्रकारों के हितों, संरक्षण और प्रेस क्लब के सुचारू संचालन के लिए इन दिनों विभिन्न मीडिया संस्थानों, मीडिया प्रतिनिधियोंं के सुझावों पर चर्चा का दौर चल रहा है। बैठक में आशीष दवे, आलोक शर्मा, प्रदीप आजाद, पीयूष शर्मा, वैभव लोढा, देवेंद्र सिंह सहित कई मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी। अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि जल्द ही विजन डॉक्यूमेंट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपा जाएगा। बैठक का संचालन प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष डीसी जैन ने किया।
Permalink
i like this amazing post