हाउसिंग बोर्ड का डबल अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान, लिम्का बुक में दर्ज कराया नाम

हाउसिंग बोर्ड का डबल अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान, लिम्का बुक में दर्ज कराया नाम

-बुधवार नीलामी उत्सव में महज 12 दिन में 185 करोड़ की 1213 सम्पत्तियां बेचकर बनाया दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने बुधवार नीलामी उत्सव के तहत महज 12 दिन में 185 करोड़ रुपए मूल्य की 1213 सम्पत्तियां बेचकर दूसरा अन्तरराष्ट्रीय कीर्तिमान बनाया है। मण्डल के इस रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा मान्यता दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के प्रतिनिधि ने गुरूवार को रिकॉर्ड का कन्फरमेशन लैटर आयुक्त को सौंपा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व ई-ऑक्शन के माध्यम से 35 दिनों में 1010 मकान बेचकर 162 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया था। मण्डल की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा मान्यता प्रदान की गई थी। उन्होंने बताया कि मण्डल की आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियां कोविड-19 महामारी के इस दौर में भी लोगों का आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस बुधवार को मण्डल द्वारा 272 सम्पत्तियां विक्रय की गई, जिससे मण्डल को 39 करोड 54 लाख रूपये का राजस्व मिला। इनमें 172 आवासीय सम्पत्तियां बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ई-बिड सबमिशन के माध्यम से और 100 व्यावसायिक सम्पत्तियां अपनी दुकान-अपना व्यवसाय योजना के तहत बेची गई। उल्लेखनीय है कि जयपुर की मानसरोवर योजना में स्थित भृगु अपार्टमेंट के 31 फ्लैट्स में से 12 फ्लैट्स पहले ही बुधवार को बिक गये।

अरोड़ा ने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 96 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 16 करोड़ 20 लाख रूपये का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 37 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 5 करोड़ 22 लाख रुपए का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 44 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 3 करोड़ 71 लाख रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 21 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 2 करोड 97 लाख रूपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 25 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 3 करोड़ 54 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 49 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 7 करोड़ 9 लाख रुपए का राजस्व मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *