-जयपुर स्मार्ट सिटी लि. के बोर्ड की 17वीं बैठक का आयोजन
-बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं गति लाने के निर्देश एवं नई योजनाओं को स्वीकृति
जयपुर। राजधानी के ब्रह्मपुरी इलाके में स्थित कंवर नगर में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण को हरीझण्डी मिली है। जयपुर स्मार्ट सिटी लि. के बोर्ड की 17वीं बैठक में ऐसे कई विकासात्मक प्रस्तावों को मंगलवार को मंजूरी दी गई है। स्वायत्त शासन सचिव भवानी सिंह देथा की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन भवन के सभागार आयोजित बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई तथा नये कार्यो को स्वीकृती प्रदान करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक मेें महापौर नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुनेश गुर्जर, महापौर नगर निगम जयपुर ग्रेटर सौम्या गुर्जर, निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग दीपक नंदी, आयुक्त नगर निगम जयपुर दिनेश यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी जयपुर लोकबंधु, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनिता सिंह, मुख्य अभियन्ता हेमन्त शर्मा एवं वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जयपुर स्मार्ट सिटी लि. की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए स्वायत्त शासन सचिव देथा ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जारी विभिन्न योजनाओं के कार्यो में तेजी लाने एवं कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने एवं प्रत्येक कार्य का तृतीय पक्ष निरीक्षण करा, जाने एवं प्रगतिरत विधानसभा डिजिटल म्यूजियम, चौगान स्टेडियम खेल सुविधाओं का एकीकृति विकास, दरबार स्कूल, चांदपोल अनाज मण्डी व जयपुरिया हॉस्पिटल में मल्टीलेवल पार्किंग, पौंड्रिक पार्क, सामुदायिक भवन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम जयपुर हैरिटेज व ग्रेटर के आयुक्तों को निर्देश दिये कि वे चार दीवारी के भीतर एवं बाहरी क्षेत्रों में स्थित पर्यटन स्थलों, प्रमुख बाजारों में आवश्यकतानुसार पब्लिक टॉयलेट बनाये जाए एवं पूर्व में निर्मित पब्लिक टॉयलेट की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये उनका संचालन किया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जयपुर स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में बनाए जाने वाले आई.पी.डी. ब्लॉक की डीपीआर सवाई मानसिंह चिकित्सालय प्रशासन से जल्द ही प्राप्त की जाकर कार्य की निविदा आमंत्रित की जाएं।
बैठक में 1.20 करोड़ की लागत से सांगानेरी गेट, न्यू गेट एवं सुभाष चौक चौराहे के सौदर्यकरण, 6 करोड़ की लागत से ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कंवर नगर में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण परियोजना, 3 करोड़ की लागत से महाराजा लायब्रेरी में ई-लायब्रेरी का निर्माण, 50 लाख की लागत से चांदपोल अनाज मण्डी में निर्माणाधीन पार्किंग पर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई।