जयपुर के बीचो-बीच चोमू सर्किल धंसी सड़क
जयपुर। प्रदेश में सड़क बनाने वाली एजेंसियां किस तरीके से काम करती हैं और उसमें किस प्रकार भ्रष्टाचार होता है इसकी बानगी सी स्कीम इस्थित चोमू सर्किल के पर देखने को मिली जहां पर चलती सड़क पर एक इतना बड़ा गड्ढा हो गया कि उसमें सवारी के साथ पूरा का पूरा ऑटो रिक्शा समा गया। जयपुर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हर बार बारिश के समय प्रमुख प्रमुख