सीकर। जिले के दांतारमगढ़ थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले से दिल दहलाने वाली घटना उजागर हुई है। यहां पर चचेरे भाई ने छोटे भाई की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई हैं।
युवक ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार करड़ गांव में करीब 1 बजे उत्तम नाम का 12 वर्षीय बच्चा अपने घर से पोषाहार लेने के लिए निकला था। गांव के मुख्य बाजार में मृतक बच्चे के चाचा का 22 वर्षीय लड़का कैलाश रैगर आया और बच्चे को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और ब्लेड से उसका गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के दौरान सामने दुकान पर बैठे लोगों ने दौड़कर आरोपी को धक्का देकर हटाया और पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने घटनाक्रम का लाइव वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंचे दांतारामगढ़ थाना अधिकारी हिम्मत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर खाचरियावास की सीएससी में रखवाया। उसके पश्चात डीएसपी बनवारी धायल भी अस्पताल में पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी प्रकार की रंजिश की पुष्टि नहीं की है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने शराब भी पी रखी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।