जयपुर। प्रदेश में सड़क बनाने वाली एजेंसियां किस तरीके से काम करती हैं और उसमें किस प्रकार भ्रष्टाचार होता है इसकी बानगी सी स्कीम इस्थित चोमू सर्किल के पर देखने को मिली जहां पर चलती सड़क पर एक इतना बड़ा गड्ढा हो गया कि उसमें सवारी के साथ पूरा का पूरा ऑटो रिक्शा समा गया।
जयपुर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है हर बार बारिश के समय प्रमुख प्रमुख सड़कें बैठती रही है। इस बार बारिश तो नहीं लेकिन सड़क के नीचे पाइप लाइन में लगातार हो रहे पानी के रिसाव के चलते सड़क बैठ गई। जिस समय सड़क बैठी उस समय एक ऑटो रिक्शा एक युवती को लेकर जा रहा था जो पूरा उसमें समा गया। उस समय ऑटो चालक और सवारी युवती पर क्या गुजरी होगी यह वही जानते हैं। फिलहाल दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
सवाल यह है किस तरीके की लापरवाही और इस तरीके की जानलेवा लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर आखिर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती।यह गैर जमानती धाराओं में दर्द होने वाली घटना है। जब तक कड़ी कार्रवाई नहीं होगी तब तक लापरवाह अधिकारी यूं ही निरंकुश बने रहेंगे।