टोंक। जिले की निवाई की राजनीति* में बड़ा उलटफेर करने में बीजेपी सफल हो गई है।
पिछले दिनों हुए निकाय चुनाव में एनसीपी से जीते दिलीप असरानी 17 पार्षदों सहित भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में जयपुर में हुए भाजपा में शामिल। निवाई में तीन चौथाई बहुमत से भाजपा का बोर्ड बना।
भाजपा गेम: पूरी ncp हो गई bjp में मर्ज, निवाई में भाजपा बोर्ड तय
