रिम्पा के तबला वादन में दिखी साधना की छाप

रिम्पा के तबला वादन में दिखी साधना की छाप

– चिकित्सा सेवा सम्मान से नवाजी गई हस्तियां

जयपुर। अमर मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर मानसरोवर की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में आयोजित तालरंग-2021 कार्यक्रम में कोलकाता की अंतरराष्ट्रीय कलाकार रिंपा शिवा ने अपने गुरु पं. स्वप्न शिवा के सबक को साकार कर सुधिजनों की भरपूर वाहवाही पाई। प्राचीन बंदिश एवं फरमाइशी परणों की उम्दा प्रस्तुति ने मोहा वहीं तिरकिट और धिरधिर के बहे रेले ने लय के विविध रंगों का इंद्रधनुषी रेखांकन खींचा। हारमोनियम पर पं. मुन्नालाल भाट ने संगत की। संचालन कला समर्पण के फाउंडर राहुल गौतम ने किया।

घाट के बालाजी महंत सुदर्शनाचार्य महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश प्रेमचंद शर्मा और विशिष्ट अतिथि पुष्पेंद्र भारद्वाज थे।अध्यक्षता पं. महेशदत्त रामायणी ने की। डॉ. गोविंद सैनी ने आभार जताया। रजनी सैनी और एएमआरसी की सीईओ बीना माथुर समेत कई गणमान्य जन मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में चिकित्सा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए कार्डियक सर्जन डॉ. अंकित माथुर यूरोलॉजी सर्जन डॉ. प्रतीक व्यास, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. राजीव सोनी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनिलकुमार गुप्ता लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. संजय सिंघल, सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. वी.के. तिवारी, लेप्रोस्कोपी एवं बेरिएट्रिक सर्जन डॉ. सुनील चांडक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राधेश्याम मानावत, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. रघुवीर सिंह रत्नु, गैस्ट्रोलॉजी सर्जन डॉ. सुरेश कुमार सैनी, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा मंगल को चिकित्सा सेवा सम्मान से नवाजा गया। सम्मान में प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *