विफा का शपथ समारोह: अपने बच्चों में आत्मविश्वास जगाएं- डॉ जोशी

विफा का शपथ समारोह: अपने बच्चों में आत्मविश्वास जगाएं- डॉ जोशी

-ईब्ब्ल्यूएस को भी आयु सीमा में छूट व विप्र कल्याण बोर्ड गठन का दिलाया भरोसा
जयपुर। सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विप्र समाज से अपने बच्चों में आत्म विश्वास जगाने का आह्वान करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज की वाजिब मांगों को पूरा कराने में समाज के साथ हरदम खड़े हैं। उन्होंने कहा कि ईब्ल्यूएस को सरकारी भर्ती में अन्य आरक्षित वर्ग के समान आयु सीमा में छूट व विप्र कल्याण बोर्ड गठन को लेकर मुख्यमंत्री से बात कर इन मांगों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास करेंगे। जोशी रविवार को विप्र फाउंडेशन जोन1 के प्रदेशाध्यक्ष राजेश कर्नल के नेतृत्व में गठित प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहे थे।
शपथ ग्रहण समारोह में जोशी के अलावा पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष ममता शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा व पूर्व विद्यायक शंकर लाल शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री विनोद अमन, विष्णु पारीक आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शपथ समारोह में जयपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों ने भी शपथ ली। इस अवसर पर सहकार मार्ग स्थित कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
शपथ ग्रहण करने वालों में संगठन महासचिव सतीश शर्मा, महासचिव योगेश शर्मा, अजय पारीक, महिला प्रदेशाध्यक्ष अलंकृता शर्मा व महामंत्री सुनीता शर्मा, सचिव सुनीलदत्त शर्मा, जयपुर हैरिटेज अध्यक्ष शिवमोहन शर्मा, जयपुर ग्रेटर अध्यक्ष नवीन तिवाड़ी, जयपुर देहात उत्तर दीपक शर्मा तथा जयपुर देहात दक्षिण नाथूलाल शर्मा, मीडिया संयोजक रोशन लाल शर्मा व सह संयोजक विकास शर्मा शामिल थे। शपथ के बाद कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें समाजहित के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की गई।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *