देशभर में जाएगी श्याम बाबा की अखंड ज्योत
– भजन गायक कुमार गिरिराज लेकर जाएंगे यात्रा जयपुर। श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन समिति की ओर से प्रख्यात भजन गायक कुमार गिरिराज शरण खाटू धाम से बाबा श्याम की अखंड ज्योत लेकर 26 मार्च से देशभर में जाएंगे। पिंकसिटी प्रेस क्लब मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कुमार गिरिराज शरण ने बताया की यह यात्रा भारत देश की पहली श्याम यात्रा है जिसमें वे डेढ़ वर्ष बाद वापस