कोटक ने हैल्थ शील्ड पॉलिसी के लिए जयपुर में अभियान शुरु किया

कोटक ने हैल्थ शील्ड पॉलिसी के लिए जयपुर में अभियान शुरु किया

जयपुर। कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (कोटक लाइफ) ने भारत की गुलाबी नगरी जयपुर में आउटडोर विज्ञापन अभियान शुरु करने की घोषणा की है। कंपनी अपने कॉम्प्रिहेंसिव हैल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट – कोटक हैल्थ शील्ड के बारे में लोगों को जागरुक करेगी। यह प्रचार अभियान अन्य शहरों में भी चलाया जा रहा है जिनमें हैदराबाद, नागपुर, कोयम्बटूर, चंडीगढ़, लखनऊ, वड़ोदरा, गुवाहाटी, हुबली, विजयवाड़ा, भुवनेष्वर, कोची, त्रिषुर और पटना शामिल हैं।

कोटक महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में मार्केटिंग, इंस्टीट्यूशनल बिजनेस एंड अलायंसिस के प्रमुख शुभाशिष घोष ने कहा कि क्रोनिक बीमारियों में निरंतर बढ़ोतरी के चलते हैल्थकेयर और हैल्थ इंश्योरेंस लोगों के लिए प्राथमिक बन गए हैं। इसलिए कोटक हैल्थ शील्ड के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए हमने अपने आउटडोर विज्ञापन अभियान का दूसरा चरण शुरु किया है। हर शहर में आउटडोर विज्ञापन अभियान के लिए सावधानीपूर्वक जगहें चुनी गई हैं, इस चयन हेतु अधिक दृश्यता, लोकेशन और उपलब्धता को ध्यान में रखा गया है। इस तरह हमारा संदेश बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचेगा कि यदि आपने हैल्थ इंष्योरेंस को शामिल नहीं किया तो कोई भी वित्तीय योजना अधूरी है।Ó कोटक हैल्थ शील्ड फिक्स्ड बेनिफिट, कॉम्प्रिहेंसिव हैल्थ इंश्योरेंस प्लान प्रस्तुत करता है जिसमें शुरुआती या बड़ी अवस्था की बीमारियां शामिल हैं जैसे कैंसर, हृदय रोग, लिवर व मस्तिष्क संबंधी रोग। ये सभी एक ही प्रोडक्ट में कवर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *