– 13 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में ईसर गणगौर की झांकी होगी विशेष आकर्षण
जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से महिलाओं को एक मंच पर लाने, उनका टैलेंट दिखाने हेतु प्रोत्साहित करने और महिला जागरूकता के लिए आयोजित कार्यक्रम “ईसर ढूंढण चाली गणगौर” के पोस्टर का विमोचन अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़े वाला ने किया। 13 अप्रैल को होटल ग्रैंड सफारी में होने वाले इस कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के हेड जगदीश चंद्र मुख्य अतिथि होंगे। जबकि अध्यक्षता परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास करेंगे। महापौर मुनेश गुर्जर, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत, निर्भया स्क्वायड इंचार्ज सुनीता मीणा, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़े वाला और समाजसेवी पवन गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, दिनेश गर्ग, कैलाश मित्तल, डॉ. भार्गवी जगधारी, सरोज अग्रवाल, कमलेश सोनी, शांति भटनागर सहित कई वरिष्ठ गण मौजूद थे।
कार्यक्रम में महिलाओं को अपना टैलेंट प्रस्तुत करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। इसके तहत
ईसर गणगौर की झांकी, गणगौर पूजा, नखराली गणगौर, स्पेशल ईसर गणगौर, डांस, रैंप वॉक, ड्रेस अप कार्यक्रम होंगे। फाउंडेशन अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह कोरोना के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार आयोजित होगा जिसमें “नो मास्क नो एंट्री” की तर्ज पर आगंतुकों की एंट्री करवाई जाएगी। उन्होंने बताया शिल्पी फाउंडेशन पिछले 6 साल से गणगौर, तीज, फागोत्सव, घूमर, महिला सशक्तिकरण, सांस्कृतिक रंगारंग सहित कई अनूठे कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। इन कार्यक्रमों में हमारे देश भारत और विशेष तौर पर राजस्थान की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली और इन कार्यक्रमों ने राजस्थान की धूमिल होती संस्कृति को एक नई पहचान दी।