एसीबी ने राजस्व मंडल में पकड़ा रिश्वत का बड़ा खेल, 2 ras पकड़े

एसीबी ने राजस्व मंडल में पकड़ा रिश्वत का बड़ा खेल, 2 ras पकड़े

*ACB का बड़ा एक्शन:दो RAS अधिकारियों के घर छापा, रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर इन अधिकारियों के जयपुर स्थित आवासों से 80 लाख रुपए कैश बरामद जयपुर18 मिनट पहले दो RAS अधिकारियों के घर छापा,रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर इन अधिकारियों के जयपुर स्थित आवासों से 80 लाख रुपए कैश बरामद|*

*मेहरड़ा और शर्मा के जयपुर स्थित वैशाली नगर, बापू नगर स्थित आवास पर ये सर्च अभियान चलाया।*

*दोनों अधिकारियों पर रेवेन्यू से जुड़े मामलों में फैसले देने या बदलने की एवज में मोटी घूस लेने का संदेह*

*भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज देर शाम राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के दो अफसरों के जयपुर स्थित घरों पर छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में ACB ने 80 लाख रुपए कैश भी बरामद किए हैं।*

*एसीबी महानिदेशक बी.एल. सोनी ने बताया कि रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर बी.एल. मेहरड़ा और सुनील शर्मा के आवासों पर ये सर्च अभियान चलाया है।मेहरड़ा और शर्मा के जयपुर स्थित वैशाली नगर, बापू नगर स्थित आवास पर चलाए सर्च में अब तक करीब 80 लाख रुपए कैश बरामद हो चुके हैं। इस मामले में एक दलाल शशिकांत और दोनों अधिकारियों को भी हिरासत में लिया है।*

*सूत्रों की माने तो ये मामला करोड़ों रुपए के पार जा सकता है। वहीं इस मामले में कुछ और अधिकारियों के भी लपेटे में आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि ये दोनों अधिकारी अजमेर स्थित रेवेन्यू बोर्ड में रेवेन्यू से जुड़े मामलों में फैसले देने या बदलने की एवज में मोटी घूस लेते हैं। ACB की इंटेलीजेंस विंग को लंबे समय से इस मामले की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद से ACB की इन दोनों अधिकारियों पर नजर थी। सूत्रों के मुताबिक ACB ने अजमेर स्थित इन दोनों के दफ्तरों को ACB की टीम ने सील भी किया है। सुनील शर्मा 1994 बैच के, जबकि मेहरड़ा 1996 बैच के अधिकारी हैं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *