– शिल्पी फाउंडेशन का “ईसर ढूंढण चाली गणगौर” कार्यक्रम
जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन की ओर से आयोजित गणगौर महोत्सव “ईसर ढूंढण चाली गणगौर” में महिलाओं ने गजब का उत्साह दिखाया। कार्यक्रम आयोजक शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेरिटेज महापोर मुनेश गुर्जर रही। राजवेश व श्री कृष्णम पोशाक साड़ी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अंकित नारनोली व मशहूर एंटरप्रेन्योर सीमा जैन विशिष्ट अतिथि रहे। समाजसेवी पवन गोयल ने अध्यक्षता की। विमल यादव, मनोज मुद्गल, प्रीति सक्सेनाा, अंतर्राष्ट्रीय लोक नृत्यांगना लक्ष्मी सपेरा भी अतिथि रूप में शामिल हुए। जानी-मानी मॉडल निक्की रोज़ व फरज़ान की जूरी ने बेस्ट ड्रेस में वसुंधरा यादव, नखराली गणगौर प्रतियोगिता में रितु शर्मा को चुना। जबकि डांस कैटेगरी में भूमिका विजयवर्गीय प्रथम, कानूप्रिया द्वितीय और राजुल तीसरे नंबर पर रही। शिव के रूप में सृष्टि और पार्वती के रूप में भार्गवी जलधारी ने अभिनय किया। कार्यक्रम में राजस्थानी परिवेश में सजी-धजी महिलाओं व कन्याओं ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक छठा बिखेरी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गणगौर की झांकी, स्पेशल ईसर गणगौर, गणगौर पूजा, नखराली गणगौर सहित कई कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे।