-उच्चाधिकारियों ने प्रदेश में अलग-अलग जगह किया प्रोजेक्टों का निरीक्षण
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बुधवार को गुणवत्ता नियंत्रण सम्बंधी प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक लेने के बाद पूरे राजस्थान के सभी निर्माणाधीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया। इस क्रम में आयुक्त ने खुद गुरुवार को उच्चाधिकारियों के साथ टोंक जिले की निवाई में बन रही आवासीय योजना और जयपुर के वाटिका में बन रही आवासीय योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया और अन्य स्थानों पर मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता और उप आवासन आयुक्त स्तर के अधिकारियों को भेजकर जांच कराई।
अपने निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि मंडल अपने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर गंभीर है। आयुक्त ने निवाई आवासीय योजना के निरीक्षण के दौरान यहां चल रहे कार्य की प्रगति पर संतोष जाहिर किया और निर्माण गुणवत्ता की भी सराहना की। उन्होंने यहां आगामी मानसून में बडी संख्या में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। आयुक्त ने इस योजना के फ्रंट साइड में उपलब्ध व्यावसायिक भूमि पर प्लानिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आगामी समय में यहां बडे शोरूम भूखण्डों की नीलामी की जाएगी। इसके बाद उन्होंने वाटिका आवासीय योजना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कार्य में गति लाने और निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
आवासन मण्डल गुणवत्ता को लेकर गंभीर, वरिष्ठ अधिकारी करेंगे नियमित गुणवत्ता की जांच
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि आवासन मण्डल निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर बहुत गंभीर है। मण्डल अपने द्वारा निर्मित किए जा रहे आवासों और अन्य प्रोजेक्टों में इस तरह की निर्माण सामग्री का उपयोग कर रहा है जिसका की आमतौर पर लोग घरों में भी नहीं करते है। प्रत्येक इंजीनियर के लिये सुनिश्चित किया गया है कि आवासन मण्डल द्वारा गुणवत्ता जांच के लिए बनाया गया आरएचबी सजग एप उनके मोबाइल में इन्स्टॉल हो। इंजीनियरों को प्रोजेक्टों का नियमित निरीक्षण कर निर्माण कार्य की फोटो डालनी होती है और अपनी टिप्पणी अपलोड करनी होती है। इससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग उच्च स्तर तक होती है।
ये थे उपस्थित
इस दौरान उनके साथ मुख्य अभियन्ता प्रथम के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त अमित अग्रवाल, के.सी. ढाका, प्रतीक श्रीवास्तव सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।